गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिर चाहे वो अडानी ट्रांसमिशन हो, या फिर कोई और। अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में गिरावट पिछले महीने ही हो गई थी। कुछ कंपनियों के शेयरों में एक महीने में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसमें अडानी टोटल गैस का नाम भी शामिल है। बीते एक महीने में निवेशकों को एक लाख रुपए पर 43 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
अगर बात सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन की करें तो शुक्रवार को भी अडानी टोटल गैस के शेयरों में निवेशकों को 5 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है। जबकि एक महीने में 43 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हो चुकी है। कंपनी का शेयर 3 महीने के निचले स्तर पर आ चुका है। आइए आपको भी बताते हैं कि अडानी टोटल गैस के शेयरों की क्या स्थिति है और निवेशकों को कितने रुपयों का नुकसान हो चुका है।
3 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा अडानी टोटल का शेयर : अडानी टोटल का शेयर मौजूदा समय में तीन महीने के निचले स्तर पर आ चुका है। 30 मार्च को कंपनी का शेयर 910 रुपए का था। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 920 रुपए पर बंद हुआ था। जबकि एक जुलाई को भी कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग चुका है। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का लोअर सर्किट कई बार लग चुका है।
बीते पांच दिनों में कितना गिरा शेयर : बीते पांच दिनों की बात करें तो कंपनी के शेयरों में बीते पांच दिनों में साढ़े 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। इस दौरान का कंपनी का शेयर 209.45 रुपए प्रति शेयर कम हो चुका है। जबकि एक जुलाई को कंपनी का शेयर 1000 रुपए से नीचे आ गया था। ऐसा कई दिनों के बाद देखने को मिला जब कंपनी का शेयर 1000 रुपए के नीचे आ गया है।
43 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है कंपनी का शेयर : बीते एक महीने की बात करें तो कंपनी का शेयर 43.19 फीसदी गिर चुका है। यानी कंपनी के शेयर में एक महीने में करीब 700 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जबकि एक महीना पहले कंपनी का शेयर करीब 1700 रुपए के आसपास था। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस दौरान निवेशकों को कितना नुकसान हो चुका होगा।
निवेशकों को कितना हो चुका है नुकसान : अगर किसी निवेशक के पास एक महीने पहले अडानी टोटल गैस के शेयर होंगे और उनकी वैल्यू 57 हजार रुपए के करीब रह गई है। 43 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान निवेशकों को हो चुका है। यानी एक महीने पहले जिन शेयरों की वैल्यू 5 लाख रुपए थी, उसमें 2.15 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। यानी उन शेयरों की वैल्यू 2.85 लाख रुपए ही रह गई है।