देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक ने अपने कस्‍टमर्स के लिए सर्विस को महंगा कर दिया है। एटीएम ट्रांजेक्‍शन चार्ज से लेकर चेकबुक चार्ज में इजाफा कर दिया है। नई दरों को एक अगस्‍त से लागू कर दिया जाएगा। यह इजाफा सेविंग अकाउंट होल्‍डर्स पर लागू होगा। वहीं दूसरी कैश ट्रांजेक्‍शन चार्ज की सीमा में बदलाव अकाउंट के हिसाब से तय होगा। आपका अकाउंट तय करेगा कि कितना चार्ज लगेगा और क‍ितना नहीं।

आपको बता दें क‍ि बीते काफी समय में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं उसे पहले रेपो दरों में कटौती की गई थी। जिसकी वजह से बैंकों को काफी नुकसान हो रहा है। जिसकी वजह से सेविंग ब्‍याज दरों को कम करने के साथ सेवाओं के चार्ज बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से भी कई सर्विस के चार्ज में इजाफा किया गया था। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर आईसीआईसीआई बैंक ने कितना चार्ज बढ़ाया है।

बैंक चेकबुक में हुआ बदलाव : मौजूदा समय में बैंक अकाउंट होल्‍डर्स को 20 लीव्‍स की चेकबुक फ्री में मुहैया कराता है और उसके बाद 10 लीव्‍स वाली चेकबुक के लिए 20 रुपए का भुगतान करना होता था। लेकिन अब उन्हें साल में 25 लीव्स वाली चेकबुक फ्री दी जाएगी। इसके बाद के चार्जेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है यानी 10 लीव्‍स वाली चेकबुक के लिए 20 रुपए का भुगतान करना होगा।

कैश डिपॉजिट में बदलाव : वहीं आप आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच में रुपए जमा करते हें तो 5 रुपए प्रति हजार रुपए या उसका हिस्सा, न्यूनतम 150 रुपए चुकाना होगा। अगर आप कैश रिसाइकलर मशीन के माध्‍यम से रुपया जमा कर रहे हैं तो किसी कैलेंडर महीने के पहले कैश डिपॉजिट के लिए कोई चार्ज नहीं होगा। उसके बाद महीने में 5 रुपये प्रति हजार रुपए या उसके हिस्से, न्यूनतम 150 रुपए रखा गया है।

एटीएम चार्ज में बदलाव : – किसी गैर- आईसीआईसीआई बैंक एटीएम से कैश निकालने पर 6 मेट्रो शहरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलुरु और हैदराबाद में एक महीने में पहले तीन ट्रांजैक्शन फ्री होंगे। उसके बाद फाइनेंश‍ियल और नॉन फाइनेंश‍ियल दोनों तरह के ट्रांजेक्‍शन पर चार्ज होगा।
– दूसरी लोकेशंस के लिए महीने में पहले 5 ट्रांजेक्‍शंस फ्री उसके बाद फाइनेंश‍ियल ट्रांजेक्‍शन पर 20 रुपए का चार्ज होगा। किसी भी नॉन फाइनेंशि‍यल ट्रांजेक्‍शन पर 8.5 रुपए का चार्ज लगाया जाएगा।

कैश ट्रांजैक्शन चार्ज : – रेगुलर सेविंग अकाउंट के पर महीने में 4 कैश ट्रांजैक्शन फ्री और उसके बाद 150 रुपए देने होंगे।
– वैल्यू लिमिट (जमा+निकासी) में होम ब्रांच और नॉन होम ब्रांच दोनों ही ट्रांजैक्शंस शामिल हैं।
– 1 अगस्त से ग्राहकों के लिए होम ब्रांच में वैल्यू लिमिट 1 लाख रुपए प्रति माह प्रति अकाउंट होंगी, इससे ऊपर 1000 रुपए पर 5 रुपए चार्ज देना होगा या न्यूनतम 150 रुपए चुकाने होंगे।
– नॉन होम-ब्रांच- प्रति दिन 25,000 रुपए के कैश ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं होगा उसके बाद 1000 रुपए पर 5 रुपये या न्यूनतम 150 रुपण्‍ चुकाना होगा।
– थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन में प्रति ट्रांजैक्शन 25,000 रुपए की लिमिट तक, 150 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन चुकाना होगा।
– सीनियर सिटिजन कस्टमर्स, यंग स्‍टार, स्‍मार्ट स्‍टार अकाउंट्स के लिए जबकि 25,000 रुपए प्रति दिन की सीमा लागू होगी, किसी तरह का कोई चार्ज नहीं होगा।
– रेगुलर प्लस सैलरी अकाउंट में एक महीने में पहले 4 ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं होगा, उसके बाद प्रति 1000 रुपए के ट्रांजैक्शन पर 5 रुपए या फ‍िर 150 रुपए देने होंगे।