अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं और ज्‍यादा फंड कम समय में जुटाना चाहते हैं तो शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं, लेकिन यह अधिक जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में कुछ और विकल्‍पों को ट्राई किया जा सकता है। FD, SIP, गोल्‍ड और क्रिप्‍टो इसी तरह के ऑप्‍शन में से एक हैं, जो कम जोखिम और कम समय में आपको एक अच्‍छा फंड तैयार करने का अवसर देता है।

निवेश करने के लिए कुछ बातों को विशेष ध्‍यान देना चाहिए। सीज़न टू सीनियर लिविंग की सीओओ अंजलि नायर के अनुसार, अपने करियर और रिटायरमेंट के बाद वित्तीय लाभ के लिए करियर विकल्पों के साथ निवेश निर्णय लेने के लिए उसी तरह की स्‍कीम की आवश्यकता है। लोगों को अपने टारगेट और जरूरतों के अनुसार ही निवेश के विकल्‍प के बारे में सोचना चाहिए। सहीं निवेश विकल्‍प का चुनाव आपको जीवन भर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा।

कौन सा निवेश विकल्‍प होगा बेहतर

नायर के अनुसार, सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेश जोखिम कम करने वाला एक प्रभावी तरीका हो सकता है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) लंबी अवधि के नजरिए से वित्तीय स्थिरता हासिल करने के लिए अच्छे विकल्प हैं। इसके साथ ही गोल्‍ड में निवेश स्थिर लाभ दे सकता है, लेकिन क्रिप्‍टो में निवेश जोखिम भरा हो सकता है।

FD ब्‍याज दरें

2 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए RBL बैंक सामान्य वर्ग को उच्चतम 7 प्रतिशत दर और वरिष्ठ नागरिकों को 15 महीने के कार्यकाल में 7.5 प्रतिशत की दर प्रदान करता है। एसबीआई की उच्चतम दर 5 साल और 10 साल तक के कार्यकाल पर है, सामान्य वर्ग के लिए 5.65 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.45 प्रतिशत है। आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की उच्चतम दर 3 साल 1 दिन से 5 साल के कार्यकाल पर सामान्य नागरिकों के लिए 6.10 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.60 फीसदी है। इसी तरह, से अन्‍य बैंक भी एफडी पर ब्‍याज दे रहे हैं। इसपर 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स छूट भी दिया जाता है।

PPF योजना में निवेश

पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (PPF) एक सरकार की ओर से पेश किया गया छोटी बचत योजना है, जिसमें एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये से अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश होता है। PPF में निवेशकों को 7.1 फीसदी की ब्याज दर दी जाती है। इसपर 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स छूट भी आता है, साथ ही इस योजना का कार्यकाल 15 सालों के लिए है।

क्रिप्‍टो, एसआईपी या गोल्‍ड कौन है बेहतर

क्रेडिट फेयर के संस्थापक आदित्य दमानी ने क्रिप्टोकरेंसी जैसे अस्थिर परिसंपत्ति निवेश नहीं करने की सलाह दी है। इसके बजाय, SIP में निवेश कर बेहतर पोर्टफोलियो बनाया जा सकता है। इस साल अगस्त में, व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) में निवेश पिछले महीने के 12,139 करोड़ रुपये की तुलना में 12,693 करोड़ रुपये रहा है। लोगों के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी एक आदर्श विकल्प हो सकता है। वहीं गोल्ड ईटीएफ/सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए गोल्ड में निवेश किया जा सकता है।