कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने अपने पोटर्ल पर ग्राहकों को ई नॉमिनेशन जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। पोर्टल की ओर से कहा गया है कि नॉमिनी जोड़ने के बाद ही योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता। अगर आपने अभी तक ईपीएफओ अकाउंट में नॉमिनी का नाम दाखिल नहीं किया है या फिर किसी वजह से नॉमिनी बदलना चाहते हैं तो इसको ऑनलाइन माध्यम से पूरा कर सकते हैं।

ऑनलाइन नॉमिनी अपडेट करने से होगा ये फायदा

1- अगर पीएम खाताधारक की मृत्यु हो जाती है। तो उसका पीएफ अमाउंट नॉमिनी को ट्रांसफर किया जाता है। अगर किसी पीएम अकाउंट होल्डर के अकाउंट में नॉमिनी नहीं होता है। तो उसके परिवार का पीएफ अमाउंट प्राप्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं।

2- EPF का पैसा दो तरह से अकाउंट (Provident Fund account) में जमा होता है। पहला प्रोविडेंट फंड (EPF) और दूसरा पेंशन फंड (EPS)। कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा उसकी सैलरी से काटा जाता है और इतना ही योगदान कंपनी की तरफ से दिया जाता है। एम्प्लॉई की सैलरी का 12% कर्मचारी सीधे-सीधे EPF में जमा हो जाता है, वहीं, कंपनी के योगदान में से 3.67% EPF और बाकी 8.33 फीसदी हिस्सा कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जमा हो जाता है। अगर पीएफ अकाउंट में नॉमिनी का नाम नहीं होगा तो इसमें भी दिक्कत आती है।

3 – जिसे एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) कहा जाता है। इस स्कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर का भुगतान किया जाता है। ऐसे में जो कर्मचारी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं। उनको 7 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मुफ्त में मिलता है।

कैसे नए नॉमिनी का नाम करें दर्ज – ईपीएफओ के अनुसार मौजूदा सदस्य नए नॉमिनी के नाम को ईपीएफओ को पोर्टल पर जैसे ही अपडेट करेंगे। वैसे ही आपके पुराने नॉमिनी का नाम हट जाएगा और आपके बाद ईपीएफओ अकाउंट की सभी सर्विस पर नए नॉमिनी का अधिकार होगा।

यह भी पढ़ें: आपकी आवाज से बुक होगा एलपीजी सिलेंडर, भुगतान के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए सबकुछ

ऐसे अपडेट कर सकते है नॉमिनी

>> सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट http://www.epfindia.gov.in के जरिए लॉग इन करना होगा।
>> इसके बाद ‘सर्विसेज’ में जाएं और ड्रॉप डाउन मेन्यू से ‘फॉर एम्प्लॉइज’ ऑप्शन पर टैप करें।
>> फिर, ‘सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवा (ओसीएस/ओटीसीपी)’ पर टैप करें।
>> इसके बाद आपको अपने यूएएन और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा।
>> वहां आपको ‘मैनेज’ टैब के तहत ‘ई-नॉमिनेशन’ का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
>> अपने परिवार की घोषणा और ‘पारिवारिक विवरण जोड़ें’ या नामांकित व्यक्ति के विवरण को अपडेट करने के लिए ‘हां’ पर क्लिक करें। वहां आपको नॉमिनी के लिए मांगी गई सभी जानकारियां देनी होंगी।
>> अगर आप एक से ज्यादा नॉमिनी जोड़ना चाहते हैं तो ‘Add New Button’ पर टैप करें और दूसरे नॉमिनी का विवरण दें।
>> जैसे ही आप अपनी फैमिली डिटेल्स सेव कर लेंगे, वैसे ही ई-नॉमिनेशन के लिए आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।