कर्मचारी भविष्य निधि नौकरी पेशा लोगों के लिए निवेश के साथ ही बहुत से और फायदे देती रही है। यह कर्मचारियों को हर महीने के सुरक्षित बचत के साथ पेंशन योजना का भी लाभ देती है। इसके अलावा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन बीमा का लाभ भी देती है। कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (ईडीएलआई) योजना के अंतर्गत ईपीएफ सदस्य बीमा का फायदा पा सकते हैं। इसमें खाताधारक बिना किसी राशि का भुगतान किए 7 लाख रुपये तक के सुरक्षित जीवन बीमा के पात्र बन जाते हैं। आइए जानते हैं इस बीमा योजना के बारें में पूरी डिटेल।
ईडीएलआई योजना की खास बातें
- अधिकतम सुनिश्चित बीमा लाभ: इसके तहत ईपीएफ सदस्य की मृत्यु की स्थिति में 7 लाख रुपये तक मिलते हैं। यह बीमा रकम अप्रैल 2021 में 6 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया था।
- न्यूनतम सुनिश्चित लाभ: इस बीमा योजना के तहत अगर कर्मचारी मौत से पहले 12 महीनों में निरंतर सेवा में था तो यह न्यूनत लाभ राशि 2.5 लाख रुपये होगी।
- कर्मचारियों को ईडीएलआई योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए प्रीमियम का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। 15,000 रुपये की अधिकतम सीमा के साथ मासिक वेतन का 0.50 प्रतिशत पीएफ के तहत बीमा दिया जाता है।
- ईपीएफओ ग्राहकों को ईडीएलआई योजना का लाभ उठाने के लिए अलग से पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है। वे ईपीएफओ के सदस्य या ग्राहक बनने पर इसके लिए पात्र हो जाते हैं।
- इस योजना के तहत लाभ सीधे नामांकित व्यक्ति के बैंक खाते, या कर्मचारी के कानूनी उत्तराधिकारी से जुड़े होते हैं। ईपीएफ खाताधारक की मृत्यु के मामले में, इन्हें सीधे लिंक किए गए बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! इस दिन से शुरू हो रही Ola S1 व Ola S1 Pro Electric Scooter की डिलीवरी
सीधे बैंक खाते में जमा हो जाता है पैसा
भुगतान में आसानी के लिए, ईडीएलआई योजना सीधे नामांकित व्यक्ति के बैंक खाते से जुड़ी हुई होती है, खाताधारक की मृत्यु के बाद बीमा का पैसा सीधे नामांकित व्यक्ति के बैंक खाते में जमा हो जाता है। अगर नांमाकित व्यक्ति इस पैसे को निकालना चाहते है तो उसे कानूनी उत्तराधिकारी बनने के लिए ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फॉर्म 15 भरना होगा। तब वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।