दुनिया के अरबपतियों की सूची में सबसे बड़ा बदलाव आ चुका है। हो सकता है यह बदलाव अब लंबे समय तक जारी रहे। इसका कारण है पहले और दूसरे पायदान पर मौजूद अरबपतियों की संपत्‍त‍ि में बड़ा फर्क आ जाना। एलन मस्‍क दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स हैं जिनकी संपत्‍त‍ि जेफ बेजोस के मुकाबले करीब 40 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा है। वहीं एश‍ियाई दिग्‍गज अरबपतियों से मुकाबला करें तो मुकेश अंबानी के मुकाबले एलन मस्‍क की नेटवर्थ दोगुना से भी ज्‍यादा है। जबकि गौतम अडानी के मुकाबले 3 गुना ज्‍यादा है। बीते कुछ समय से एलन मस्‍क कंपनी के शेयरों में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली है। वहीं क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में भी तेजी का माहौल है। जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है।

जेफ बेजोस से कितनी ज्‍यादा हुई एलन मस्‍क की संपत्‍त‍ि
ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स के आंकड़ों के अनुसार एलन मस्‍क की संपत्‍ति‍ में शुक्रवार को 6.06 बिलियन डॉलर यानी 45 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ 36 बिलियन डॉलर हो गई है। एलन मस्‍क की संपत्‍त‍ि रोज एक नया इतिहास लिख रही है। खास बात तो ये है कि जेफ बेजोस के मुकाबले उनकी नेटवर्थ करीब 40 बिलियन डॉलर ज्‍यादा हो गई है। उनकी कुल नेटवर्थ 197 बिलियन डॉलर के आसपास है। जबकि शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 5 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। ऐसा लग रहा है कि अब एलन मस्‍क लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स बने रह सकते हैं। उनका बैरियर तोड़ना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

मुकेश अंबानी के मुकाबले दोगुना और अडानी से तीन गुना नेटवर्थ
वहीं दूसरी ओर एलन मस्‍क की संपत्‍त‍ि का कंपैरिजन एश‍ियाई दिग्‍गजों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से करें तो दो से तीन गुना का फर्क आ गया है। मुकेश अंबानी की बात करें तो मौजूदा समय में उनके पास 102 बिलियन डॉलर है, यानी एलन मस्‍क की नेटवर्थ दोगुना से ज्‍यादा है। मौजूदा समय में वो दुनिया के 11 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर शख्‍स हैं। उनके पास 77.7 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ हैं। जबकि एलन मस्‍क की नेटवर्थ गौतम अडानी से करीब तीन गुना ज्‍यादा है।

इस साल किसकी बढ़ी सबसे ज्‍यादा नेटवर्थ
अगर बात 2021 की करें तो सबसे ज्‍यादा 66.5 बिलियन डॉलर का इजाफा एलन मस्‍क की नेटवर्थ में देखने को मिला है। जबकि दूसरे पायदान पर इस मामले में बर्नार्ड हैं। जिनकी नेटवर्थ में करीब 50 बिलियन डॉलर की तेजी देखने को मिली है। वहीं गौतम अडानी इस फेहरिस्‍त में तीसरे पायदान पर हैं, जिनकी नेटवर्थ में 44 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। लैरी पेज की नेटवर्थ में 43.4 बिलियन डॉलर और सर्जि ब्रिन की नेटवर्थ में 41.5 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है।