एलन मस्क की टेस्ला ने भले बीते एक साल में 97 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया हो, लेकिन बीते कारोबारी दिन निवेशकों को करीब ढाई फीसदी का नुकसान हुआ है। वहीं कंपनी के शेयर ऑल टाइम टाइम हाई से करीब 20 फीसदी नीचे आ चुके हैं। जिसकी वजह से एलन मस्क की संपत्ति में 4 बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। हाल ही में अमरीकी इंवेस्टर कैथी वुड ने टेस्ला के शेयरों को बेचा है। वैसे जानकारी कंपनी के शेयरों में तेजी का अनुमान लगा रहे हैं।
टेस्ला के शेयरों में गिरावट
शुक्रवार को अमरीकी कार निर्माता कंपनी टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर ढाई फीसदी गिरकर 736.27 डॉलर पर आ गए हैं। जबकि शेयर 760 डॉलर पर खुले थे और 762.61 डॉलर के साथ दिन के हाई पर पहुंचे थे, लेकिन अमरीकी इंवेस्टर कैथी वुड की ओर टेस्ला के शेयरों को बेचने की वजह से कंपनी में गिरावट का दौर देखने को मिला। आपको बता दें कि कंपनी का शेयर ऑल टाइम हाई 900.40 डॉलर से करीब 20 फीसदी नीचे आ चुका है।
निवेशकों को हुआ नुकसान
टेस्ला का शेयर प्राइस अमरीकी शेयर बाजार के हिसाब से भले ही एवरेज हो, लेकिन जब भी इसमें गिरावट आती है तो निवेशकों को मोटा नुकसान होता है। जैसा कि शुक्रवार को देखने को मिला। शुक्रवार को निवेशकों को प्रति शेयर पर 19 डॉलर का नुकसान हुआ। अगर किसी के पास 100 शेयर होंगे हो तो निवेशक को 1900 डॉलर का नुकसान हुआ होगा। जोकि बड़ा नुकसान है।
एलन मस्क की संपत्ति में बड़ी गिरावट
वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वास्तव में टेस्ला में मस्क की हिस्सेदारी करीब 20 फीसदी की है। ऐसे में शेयरों में उतार चढ़ाव की वजह से उनकी संपत्ति में भी असर देखने को मिलता है। शुक्रवार को उनकी संपत्ति में 4.54 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 200 बिलियन डॉलर हो गई।
फिर दूसर नंबर फिसले एलन मस्क
संपत्ति में इस गिरावट के बाद एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के अमीरों की सूची में दूसरे नंबर खिसक गए हैं। वैसे उनके और जेफ बेजोस की संपत्ति में ज्यादा फर्क नहीं है। कुछ मिलियन का ही अंतर है। जिसमें जेफ बेजोस आगे हैं और दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी दुनिया के 11 वें सबसे अमीर आदमी हैं। जिनके पास 93.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है।