अपनी पसंदीदा कार लेने के लिए बैंक आपकी काफी मदद करते हैं। बैंकों की ओर से कार लोन ऑफर किए जाते हैं। कार लोन के लिए अलग-अलग बैंक डिफ्ररेंट ब्याज दरें ऑफर करते हैं। ऐसे आपको चूज करना होता कि आपकी पॉकेट के हिसाब से किस बैंक का कार लोन सही है। वहीं कार लोन से पहले कई और बातों का ध्यान रखना होता है। आइए आपको भी बताते हैं कि कौन सा बैंक सस्ता कार लोन कम ब्याज दरों पर दे रहा है और कार लोन के लिए कौन से डॉक्युमेंट्स की जरूरत पडती है।
कार से जुडी खास बातें : औसतन 7.25 फीसदी।
प्रोसेसिंग फीस : अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करता है।
लोन टेन्योर : 1 से 8 साल तक।
प्री-क्लोजर चार्ज : बैंकों के हिसाब से अलग-अलग।
गारंटर रिक्वायरमेंट : अलग-अलग बैंकों पर निर्भर ।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया : अलग-अलग बैंकों में लोन एलिजिबिलिटी अलग-अलग हो सकते हैं। सामान्य एलिजिबिलिटी इस प्रकार हैं।
– व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– मिनिमम नेट मंथली इनकम 20 हजार रुपए होना चाहिए।
– मौजूदा इंप्लॉयी के साथ कम से कम 1 साल की नौकरी होना अनिवार्य है।
– सरकारी या निजी कंपनी में कार्यरत वेतनभोगी या स्व-नियोजित होना चाहिए।
जरूरी डॉक्युमेंट्स : आईडी प्रूफ में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड।
– एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और यूटिलिटी बिल्स।
– इनकम प्रूफ के लिए फॉर्म-16, सैलरी स्लिप, लेटेस्ट इनकम टैक्स रिटर्न और 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट।
कार लोन के फायदे और नुकसान : – कार लोन में आमतौर पर ब्याज दर कम होती है।
– कार ऋण लेने का प्रोसेस काफी आसान है।
– चूंकि यह एक सेफ लोन है, इसलिए एक औसत क्रेडिट स्कोर वाला व्यक्ति भी लोन लेने के लिए एलिजिबल हो सकता है।
– वहीं बात नुकसान की करें तो आपको कार लोन लेने के लिए डाउन पेमेंट की जरुरत पडती है।
– कार तब तक बैंक के नाम पर रहेगी, जब तक सभी किस्तों का भुगतान नहीं हो जाता।
किस बैंक में कितना मिल रहा है कार लोन
बैंक का नाम ब्याज दरें प्रोसेसिंग फीस
बीओबी 7.25 फीसदी लोन अमाउंट 0.50 फीसदी अधिकतम 10,000 रुपए और जीएसटी
केनरा बैंक 7.30 फीसदी लोन अमाउंट का 0.25 फीसदी, मिनिमम 1000 रुपए और मैक्सीमम 5000 रुपए
एक्सिस बैंक 8.65 फीसदी मिनिमम 3500 रुपए और मैक्सीमम 5500 रुपए
फेडरल बैंक 8.50 फीसदी बैंक के हिसाब से
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.70 फीसदी 1000 रुपए और जीएसटी
आईसीआईसीआई बैंक 7.90 फीसदी लोन अमाउंट का 0.50 फीसदी