Bank of Baroda Fixed Deposit Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा में निवेश करने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बैंक ने फिक्‍स डिपॉजिट पर ब्‍याज दर को बढ़ा दिया है। बैंक ने यह बढ़ोतरी 2 करोड़ से कम के निवेश पर की है, जो आज यानी 28 जुलाई 2022 से ही लागू होंगी। BOB बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने कई अवधियों पर ब्याज दरों में वृद्धि की और अब आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत से 5.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है।

BoB का नया FD रेट

बैंक की वेबसाइट पर अपडेट हुई जानकारी के अनुसार, बैंक ने 7 से 45 दिन के फिक्‍स डिपॉजिट पर इंटरेस्‍ट रेट 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.00 प्रतिशत कर दिया है। वहीं 46 दिन से 180 दिनों के लिए निवेश पर ब्‍याज 3.70 परसेंट से 4.00 परसेंट कर दिया है। इसके अलावा 181 दिनों से 270 दिनों के लिए निवेश पर Bank of Baroda 4.65 प्रतिशत रिटर्न का ऑफर कर रहा है, जो पहले 4.30 परसेंट थी और इसमें 35 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतारी की गई है।

10 साल के निवेश पर 5.50 प्रतिशत ब्‍याज

वहीं BoB 271 दिनों से लेकर 1 साल से कम के निवेश पर 25 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ाकर 4.65% ब्‍याज कर दिया है, जो पहले 4.40% ब्‍याज दिया जा रहा था। वहीं एक साल के लिए FD निवेश पर 5.30% का ब्‍याज मिलेगा, जो पहले 5% था। फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट मैच्‍योरिटी 1 साल से अधिक और 2 साल तक के निवेश पर 5.45 प्रतिशत का रिटर्न ब्‍याज देगा। बैंक ने 2 से तीन साल के लिए एफडी निवेश पर ब्‍याज दर को अपरिवर्तित रखा है, इस अवधि पर निवेशकों को 5.50 परसेंट का रिटर्न दिया जाएगा। जबकि बैंक ने 3 से लेकर 10 साल की एफडी पर ब्‍याज बढ़ाए हैं, जो अब 5.35 प्रतिशत के बजाय 5.50 प्रतिशत होगा।

वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए भी FD ब्‍याज बढ़ी

वरिष्‍ठ नागरिकों को 7 दिनों और 3 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर सामान्‍य दर से 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त दर दी जाएगी। जबकि 3 से 5 वर्षों में परिपक्व होने वाली राशियों पर 0.50 प्रतिशत +0.15 प्रतिशत का अतिरिक्त इंटरेस्‍ट मिलता रहेगा। 5 से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर 0.50 प्रतिशत +0.50 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा। वरिष्ठ व्यक्तियों को 5 वर्ष से अधिक और 10 वर्षों तक परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर अधिकतम 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर प्राप्त होगी।