जनधन आकउंट खुलने के बाद देश में खाताधारकों की संख्या पहले के मुकाबले ज्यादा हो गई है। कई लोगों क पास तो एक से ज्यादा सेविंग और करंट अकाउंट हैं। जिनका यूज करने के लिए खाताधारकों के पास डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है। बैंक अकाउंट की मदद से लोगों का पैसों का ट्रांजेक्शन करने में भी काफी सहूलियत होती है। लेकिन कुछ गलतियां ऐसी भी है जिनकी वजह से आपका सेविंग और करंट अकाउंट बंद हो सकता है। अगर आप किसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए।

ट्रांजैक्शन नहीं करने से बंद हो जाता है अकाउंट – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम के अनुसार कोई खाताधारक दो साल तक अकाउंट मे कोई ट्रांजैक्शन नहीं करता है तो उसका अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है। इस तरह के अकाउंट को बैंक इनऑपरेटिव लिस्ट में डाल देती है। वहीं इन अकाउंट पर बैंक की ओर से कोई ब्याज भी नहीं दिया जाता।

समय पर KYC अपडेट नहीं करना – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियम के अनुसार तीन साल के अंतराल पर खाताधारक को अपनी बैंक की ब्रांच जानकार अकाउंट में केवाईसी अपडेट करानी होती है। अगर आप समय पर बैंक में केवाईसी अपडेट नहीं कराते हैं तो आपको अकाउंट फ्रीज किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में आपकी इंटरनेट बैंकिग और डेबिट कार्ड ब्लाक हो सकते हैं।

बिना किसी प्रूफ के खाते में पैसे आने पर – अगर किसी खाताधारक के अकाउंट में बिना किसी सोर्स की सही जानकारी के बड़े अमाउंट में पैसे आ जाते हैं तो ऐसी स्थिति में अकाउंट होल्डर को फ्रीज किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर किसी के अकाउंट में अचानक 10 करोड़ रुपये आ जाते हैं जिसके सोर्स की सही जानकारी उसके पास नहीं है। तो ऐसी स्थिति में बैंक के पास यह अधिकार है कि वह इस तरह के खाते को फ्रीज कर दें।

यह भी पढ़ें: होली पर कैशबैक ऑफर्स के नाम पर हो सकती है ठगी, सरकार ने जारी किया अलर्ट

संदिग्ध ट्रांजैक्शन होने पर – बैंक अकाउंट में खाताधारक या किसी दूसरे के द्वारा संदिग्ध ट्रांजैक्शन किया जाता है। तो अकाउंट को फ्रिज किया जा सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपके अकाउंट में विदेश से पैसा ट्रांसफर किया जाता है और पैसा भेजने वाला आपका परिचित नहीं है तो बैंक ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट फ्रीज कर सकती है।