भले ही इक्विटी मार्केट में रिस्क ज्यादा है, लेकिन कहते हैं ना जो रिस्क नहीं लेता वो कभी कामयाब नहीं होता। बिना रिस्क लिए कामयाबी काफी मुश्किल है। अगर इक्विटी मार्केट में कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने लोगों को लखपति और करोड़पति बनाया है। ऐसी ही कंपनी बजाज ग्रुप की भी है। जिन्होंने काफी कम समय में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
बजाज ग्रुप और उसके मालिकों में राहुल बजाज, राजीव, संजीव बजाज शुमार हैं। जो अपनी बेबाकी के लिए भी काफी मशहूर हैं। संजीव बजाज के अधीन बजाज फाइनेंस ने निवेशकों को काफी कम समय में निवेशकों को मालामान किया है। आज भी कंपनी का शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर 12 साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किस तरह से करोड़पति बना दिया है।
12 साल में सवा लाख फीसदी से ज्यादा का रिटर्न : बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 12 सालों में सवा लाख फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 9 मार्च 2009 को कंपनी का शेयर बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर 4.52 रुपए के साथ निचले स्तर पर था। जबकि कंपनी का शेयर आज यानी 22 जुलाई को 6243.90 रुपए के साथ दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया। यानी इस दौरान कंपनी के शेयर ने 1,34,466.81 फीसदी का रिटर्न दिया है।
50 हजार रुपए के बनाए करीब सात करोड़ रुपए : उस किसी ने भी 10 हजार रुपए का भी निवेश किया होगा तो आज के समय करोड़पति बन गया होगा। लेकिन हम 50 हजार रुपए निवेश को आधार मानेंगे। अगर 9 मार्च 2009 4.52 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से किसी ने 50 हजार रुपए का निवेश किया होगा तो उसे 11062 शेयर मिले होंगे। जिनकी वैल्यू 6243.90 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से करीब 7 करोड़ रुपए हो गई है। यानी कंपनी ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
आज भी 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी : वहीं बात आज की करें तो बजाज फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार आज कंपनी का शेयर 4.2121 फीसदी की तेजी के साथ 6187.70 रुपए पर बंद हुआ। जबकि आज कंपनी का शेयर 5934.70 रुपए पर खुला था। जोकि 5925.05 रुपए के साथ दिन के लो लेवल पर भी पहुंचा था। आपको बता दें कि बजाज फाइनेंस लोन में डील करती है।