बाबा रामदेव और उनकी कंपनी रुचि सोया हमेशा से ही चर्चा में बना रहता है। इसके कई कारण भी है। रुचि सोया एडिबल ऑयल की सबसे बडी कंपनी भी है। वहीं बाबा रामदेव कंपनी का एनएफओ लाने का ऐलान कर दिया है। अब कंपनी ने निवेशकों को जमकर कमाई कराई है। कंपनी के शेयरों में 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। यानी एक एक लाख रुपए के निवेश पर 60 हजार रुपए का फायदा पहुंचाया है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों बाबा रामदेव ने पतंजलि का आईपीओ लाने की भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि अब वो पतंजलि को एचयूएल से ज्यादा बडी कंपनी बनाने की योजना पर काम कर रही है। जिसके बाद से कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कंपनी के शेयरों के आंकडे किस तरह से देखने को मिल रहे हैं।
इस साल कंपनी के शेयरों में 60 फीसदी का इजाफा : इस साल कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिले हैं। 31 दिसंबर 2020 को कंपनी का शेयर प्राइस 674.75 रुपए पर था। जोकि आज कंपनी के शेयरों के दाम 1083.50 रुपए पर बंद हुए हैं। यानी कंपनी के शेयरों में 60.57 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल चुकी है।
एक लाख रुपए मिला 60 हजार रुपए फायदा : इन आठ महीनों में कंपनी के शेयरों ने एक लाख रुपए पर 60 हजार रुपए का फायदा हो चुका है। यानी किसी ने कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा तो उन शेयरों की वैल्यू एक लाख 60 हजार रुपए हो चुकी होगी।
आज शेयरों का हाल : अगर बात आज शेयरों की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 1.33 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यानी आज कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 14.65 रुपए की गिरावट के साथ 1083.50 रुपए पर बंद हुआ है। जबकि आज कंपनी का शेयर तेजी के साथ 1114.40 रुपए पर खुला था। जबकि शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1098.15 रुपए पर बंद हुआ है।