अटल पेंशन येाजना को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। सरकार की ओर से 10 अगस्त को जारी किए गए एक नोटिफिकेशन के तहत अब 1 अक्टूबर 2022 से टैक्सपेयर अटल पेंशन में निवेश नहीं कर पाएंगे। इस योजना के तहत पेंशनर्स को गारंटीड पेंशन 60 साल की आयु के बाद दी जाती है। इसमें न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए पर मंथ और अधिकतम 5000 हर महीने दिया जाता है।
अटल पेंशन योजना 20 से लेकर 30 साल के लिए निवेश किया जा सकता है और हर महीने 60 साल की आयु में 5000 रुपए का गारंटी पेंशन पाया जा सकता है। अटल पेंशन योजना, नेशनल पेंशन योजना (NPS) और बीमा कंपनियों की ओर से दिए जा रहे पेंशन योजना से बिल्कुल अलग है। इस सरकारी पेंशन स्कीम के तहत एक बार पेंशन रोल आउट होने के बाद, जिंदगी भर पेंशन का लाभ लिया जा सकता है। हालांकि सब्सक्राइबर के मौत के बाद पेंशन की राशि पति या पत्नी को दी जाएगी, जबकि कॉपर्स की राशि नॉमिनी को दी जाएगी।
ईटी के एक कैलकुलेशन के अनुसार, 30 साल बाद 5000 रुपए का मूल्य आज के समान नहीं होगा। 30 साल बाद 5,000 रुपए यानी 60 साल की उम्र में, आज के 656.83 रुपए के बराबर हो जाएगा।
आपको अभी भी APY में निवेश क्यों करना चाहिए
5,000 रुपए की पेंशन राशि की क्रय शक्ति घटती रहती है। हालांकि, इससे पहले कि आप यह तय करें कि यह इस योजना में निवेश करने लायक नहीं है, कुछ निश्चित कारण हैं जिन पर आपको विचार करना चाहिए।
यदि आप 40 वर्ष के करीब हैं – APY में निवेश करने की अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इसका मतलब यह होगा कि आप इस योजना में 40 साल और 364 दिन की उम्र तक निवेश कर सकते हैं। अगर आप इस उम्र के करीब हैं, तो आपको कम से कम 19 साल के लिए निवेश करना होगा। उदाहरण के लिए, 40 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करने वाले व्यक्ति को 20 साल के लिए APY निवेश करना होगा। 5,000 रुपए की पेंशन के लिए मासिक योगदान राशि 1,454 रुपए होगी।
40 साल की उम्र (20 साल की निवेश अवधि) में निवेश शुरू करने वालों के लिए आज का 5,000 रुपए का मूल्य 1,292.09 रुपए होगा, वहीं अगर 30 साल का व्यक्ति अभी निवेश करना शुरू करता है, तो आज का मूल्य 5,000 रुपए का 656.83 रुपए होगा। निवेश की अवधि में 10 साल की कमी के कारण आज का 5,000 रुपए का मूल्य 40 वर्षीय व्यक्ति के लिए लगभग दोगुना हो जाता है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जैसे-जैसे मुद्रास्फीति बढ़ेगी, 5,000 रुपए की क्रय शक्ति घटती रहेगी। 61 साल की उम्र में (31 साल बाद) सब्सक्राइबर को जो 5,000 रुपए मिलेंगे, वह आज के मूल्य में 613.86 रुपए होंगे। इसलिए, जैसे-जैसे सेवानिवृत्ति के वर्षों में वृद्धि होगी, सेवानिवृत्ति के वर्ष में 5,000 रुपए की क्रय शक्ति घटती रहेगी।
कौन ले सकता है लाभ
इस योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु का व्यक्ति शामिल हो सकता है। योगदान योजना में शामिल होने के समय ग्राहक की आयु पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए, 18 वर्ष की आयु में 5,000 रुपए की मासिक पेंशन का विकल्प चुनने वाले ग्राहक को 42 साल के लिए 210 रुपए का मासिक योगदान देना होगा। इसी तरह, 24 साल की उम्र में 5,000 रुपए की मासिक पेंशन का विकल्प चुनने वाले ग्राहक को 36 साल के लिए 346 रुपये का मासिक योगदान देना होगा।