केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए रेपो रेट में 50 बेसिस प्‍वाइंट्स की बढ़ोतरी कर लोगों को झटका दिया था। इसके बाद आज यानी गुरुवार को आईसीआईसी बैंक ने भी अपनी दर में 50 EBLR प्‍वाइंट बढ़ा दी है। इससे अब ग्राहकों को होम लोन, कार लोन व अन्‍य बैंक लोन के लिए 0.50 फीसदी ब्‍याज अधिक देना होगा।

ICICI बैंक ने 8 जून 2022 से अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर (ईबीएलआर) को संशोधित किया। 8 जून 2022 से प्रभावी आरबीआई नीति रेपो दर 4.90% है। आरबीआई ने 36 दिनों में दरों में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक बाहरी बेंचमार्क उधार दर (आई-ईबीएलआर) की दरों में बढ़ोतरी आरबीआई की रेपो रेट में बढ़ोतरी के कारण हैं।

गौरतलब है कि आरपीआई की रेपो रेट में दूसरी बार हुए बढ़ोतरी से पहले ही कई बैंकों ने ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की थी। हालाकि ये सभी बैंक के लोन की ब्‍याज दरें आरबीआई रेपो रेट से लिंक हैं तो इस कारण इनकी नई ब्‍याज इस प्रकार होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा
बड़ौदा रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (बीआरएलएलआर) से जुड़े सभी तरह के लोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज दर 9 जून से प्रभावी हैं। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नौ जून से प्रभावी ब्‍याज 7.40% है।

पीएनबी: रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR)पंजाब नेशनल बैंक 9 जून, 2022 से प्रभावी 7.40% होगा।

बैंक ऑफ इंडिया: इस बैंक ने भी ब्‍याज दरों में संशोधन किया है, बैंक की वेबसाइट के अनुसार, RBLR 8 जून 2022 से 7.75% होगा। यह ब्‍याज दर संशोधित ब्‍याज दर के अनुसार है।

आपकी ईएमआई कितनी बढ़ेगी
एक महीने के अंतराल में आरबीआई रेपो रेट में कुल 0.9% की बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय बैंक द्वारा दरों में बढ़ोतरी के कारण, बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों जैसे कर्जदाता अपनी उधार दरों में वृद्धि करेंगे, इसका मतलब है कि आपके लोन की ईएमआई बढ़ेगी।

कितनी भरनी पड़ेगी ईएमआई
अगर आपके पास 7% वार्षिक ब्याज पर 20 वर्षों की शेष अवधि के साथ 30 लाख रुपए बकाया है, तो आपकी ईएमआई 23,259 रुपए से 24,907 रुपए तक 1,648 रुपए हो जाएगी। प्रत्येक लाख रुपए के कर्ज पर आपको ईएमआई के लिए 55 रुपए अतिरिक्त देने पड़ सकते।