डीए की खुशी अभी खत्म भी नहीं हुई है कि लाखों कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल गया है। इंडियल रेलवे खाली पदों को भरने के लिए प्रमोशन का रास्ता कर दिया है। वहीं यह भी कहा है कि इंक्रीमेंट की सौलरी कब मिलेगी। रेलवे बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जिन कर्मचारियों का प्रमोशन रुका हुआ है, उन्हें तत्काल प्रमोट किया जाए।
रेलवे बोर्ड की ओर से इसके लिए एक लेटर भी जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि डिपार्टमेंट उन कर्मचारियों का नाम भेजे जिनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट होगा। रेलवे ने कहा है कि जिन लोगों को 30 जून से पहले प्रमोशन मिल चुका है उनका इंक्रीमेंट 1 जनवरी 2022 शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारियों की यूनियन एनएफआईआर की ओर से यह मैटर रेलवे बोर्ड के सामने उठाया गया था। जिसमें यूनियन का कहना है कि जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स में प्रमोशन ना होने के कारण खाली पड़ी हुई हैं। इससे रेलवे कर्मचारियों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है।
जिसके बाद रेलवे बोर्ड की ओर संज्ञान लिया गया। जिसके बाद आदेश जारी किया किे जिन कर्मचारियों का अभी तक प्रमोशन नहीं हुआ है उनके नाम जल्द भेजे जाएं। ताकि इसका फायदा दिया जा सके। नाम छूटने पर समीक्षा करें और दोबारा भेजें। कोविड 19 के एरा में रेलवे की ओर से सबसे ज्यादा प्रमोशन दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार डीए और डीआर पर लगी रोक को हटा दिया गया ळै। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021 का महंगाई भत्ता एक साथ मिल जाएगा। सितंबर महीने की सैलरी के साथ तीनों किस्तों आएंगी। वहीं जुलाई 2021 में जारी होने वाले जून 2021 के महंगाई भत्ते के आंकड़े को भी जोड़ा जाएगा यानी कुल चार किस्तों का भुगतान होगा। खास बात यह है कि सरकार सितंबर में सैलरी के साथ जुलाई 2021 और अगस्त 2021 का एरियर भी देगी।