वित्त मंत्रालय की ओर से हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद DA और DR 34 से 38 प्रतिशत हो चुका है। महंगाई भत्ता (DA) पब्लिक सेक्‍टर के कर्मचारियों के लिए भुगतान किया जाता है तो वहीं महंगाई राहत (DR) पेंशनर्स को दिया जाता है। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2022 से कैलकुलेट किया जाएगा। इसके तहत 41.85 सरकारी कर्मचारियों और 69.76 पेंशनर्स को लाभ पहुंचेगा।

महंगाई भत्ता और राहत में बढ़ोतरी को लेकर कई कर्मचारियों और पेंशनर्स के मन में भी यह सवाल होगा कि क्‍या इसपर टैक्‍स देना होगा। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें कि आयकर विभाग की ओर से आपके सैलरी के अनुसार ही टैक्‍स लगाया जाता है।

आयकर विभाग का कहना है कि चूकि डीए का भुगतान सैलरी के साथ ही होता है, इस कारण कर्मचारियों को दिया जाने वाला डीए वेतन के साथ पूरी तरह से कर योग्य है। वहीं आयकर विभाग की ओर से कहा जाता है कि आईटीआर फाइल करने के दौरान डीए और वेतन के लिए टैक्‍स जानकारी दिया जाना चाहिए।

सरकार DA/DR में संशोधन क्यों करती है?

केंद सरकार की ओर से हर छह महीने में डीए और डीआर के परसेंट में संशोधन किया जाता है। यह मंहगाई के कारण मासिक वेतन और पेंशन नुकसान की भरपाई के लिए किया जाता है। ताकि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई के दौर में समस्‍याओं का सामना नहीं करना पड़े।

हाउस रेंट अलाउंस से कैसे अलग है DA और DR

DA और DR का कैलकुलेशन कर्मचारियों के मूल वेतन के आधार पर किया जाता है। इसके बाद इसमें एचआरए यानी कि हाउस रेंट अलाउंस को जोड़ा जाता है। ये भत्ते कर्मचारियों के सैलरी को बढ़ा देते हैं। एचआरए का मतलब किसी कंपनी या सरकार की ओर से कर्मचारी को घर के किराए के खर्च को देना है। एचआरए शहर के हिसाब से अलग – अलग हो सकता है। यह प्राइवेट सेक्‍टर और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों तरह के कर्मचारियों पर लागू होता है।

कैसे करते हैं डीए और डीआर को कैलकुलेट

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए : महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 12 महीनों के लिए AICPI (आधार वर्ष 2001=100) का औसत -115.76)/115.76) *100
AICPI,अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के लिए खड़ा है।
सार्वजनिक क्षेत्र (केंद्र सरकार) के कर्मचारियों के लिए इस फॉर्मूले का उपयोग किया जाता है।
महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 3 महीनों के लिए AICPI (आधार वर्ष 2016=100) का औसत -126.33)/126.33) *100