7th Pay Commission : केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के अलावा एक ओर दूसरी खुशखबरी दे सकती है। नए साल से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला किया था। जिसके बाद सरकार जल्द ही कर्मचारियों के बकाये महंगाई भत्ते के एरियर पर फैसला लेने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि, केंद्र सरकार इस बारे में 26 जनवरी तक फैसला कर सकती है। आइए जानते है इसका फायदा केंद्रीय कर्मचारियों को कैसे होगा।

DA के एरियर का होगा भुगतान – इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के DA के एरियर भुगतान का रास्ता साफ हो जाएगा। केंद्र सरकार ने डीए में तो बढ़ोतरी कर दी है लेकिन अभी एरियर के बारे में कोई फैसला नहीं किया है। इससे पहले उम्मीद की रही थी कि, केंद्र सरकार नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान करेगी। लेकिन किन्ही कारणों के चलते ये ऐलान नहीं हुआ। आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने का एरियर बकाया है जिसका सरकार एकमुश्त भुगतान कर सकती है।

एकमुश्त भुगतान पर कितना मिलेगा पैसा ? अगर सरकार 18 महीने के एरियर का भुगतान एक साथ करती है तो कर्मचारियों को 2 लाख रुपये तक एक साथ मिल सकते है। लेवल – 1 कर्मचारियों का डीए एरियर 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये तक है। वहीं लेवल-13 और लेवल-14 के कर्मचारियों का एरियर 1 लाख 44 हजार से लेकर 2 लाख 18 हजार रुपये तक बैठेगा।

जल्द फैसला होने की संभावना – नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग और वित्त मंत्रालय के बीच इस बारे में बातचीत हुई है। हालांकि अभी इस पर कोई ठोस जवाब नहीं आया है। जेसीएम का कहना है कि सरकार से बातचीत चल रही है। उम्मीद की जा रही है इस मामले पर जल्द कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ बात हो सकती है।

यह भी पढ़ें: यहां इनके लिए पारिवारिक पेंशन का रास्ता साफ, पांच साल से लटका था मामला

पीएम की हरी झंडी का इंतजार – जेसीएम की तरफ मांग की गई है कि, डीए पर निर्णय लेते समय 18 महीने के बकाया डीए एरियर का भी एकमुश्त भुगतान किया जाना चाहिए। अगर पीएम मोदी ने इसे मंजूरी दे दी तो कर्मचारियों के अकाउंट में जल्द ही मोटी रकम आने की उम्मीद है।