देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बडी खबर यह है कि उनकी सैलरी में एक बार फिर से इजाफा होने वाला है। जो डीए 28 फीसदी है वो अगस्त के महीने में 31 फीसदी तक हो सकता है। वास्तव में जून 2021 के महंगाई भत्ते की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। जानकारों की मानें तो एआईसीपीआई के आंकडों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जर सकता है कि देश केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में और 3 तीन फीसदी महंगाई भत्ता बढाया जाएगा। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को कुल महंगाई 31 फीसदी हो जाएगा।
आपको बता दें कि सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में 11 फीसदी यानी 17 फीसदी में 11 फीसदी का इजाफा कर 28 फीसदी कर दिया है। जोकि जनवरी 2021 तक के महंगाई भत्ते का योग है। जून 2021 के महंगाई भत्ते का ऐलान होना है। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक के अनुसार सभी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर न्यूनतम बेसिक और मैक्सीमम बेसिक वाले कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा हो जाएगा।
मिनिमम बेसिक वालों की सैलरी पर असर : 18000 रुपए बेसिक सैलरी पाने वालों को 28 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता 5040 रुपए होगा जो अब तक 17 फीसदी के हिसाब से 3060 रुपए होता था। यानी एक महीने में डीए में 1980 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। यानी सालाना 23760 रुपए डीए का इजाफा होगा।
वहीं 31 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से बात करें तो 18000 रुपए के बेसिक पर महंगाई भत्ता 5580 रुपए प्रति माह हो जाएगा। यानी 17 फीसदी महंगाई भत्ते के मुकाबले 2520 रुपए प्रति माह और 30,240 रुपए सालाना का इजाफा देखने को मिलेगा।
मैक्सीमम बेसिक वालों की सैलरी पर असर : वहीं बात मैक्सीमम बेसिक पाले वाले कर्मचारियों की करें तो अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर 28 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से 15,932 रुपए प्रति माह बनेगा जो 17 फीसदी के हिसाब से 9673 रुपए प्रति माह बन रहा था। यानी प्रति महीने के हिसाब से 6259 रुपए प्रति का फर्क आ चुका है, जो सालाना फर्क 75,108 रुपए होगा।
अगर इस कैल्कुलेशन को 31 फीसदी डीए के हिसाब से देखें तो कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए और 31 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से 17,639 रुपए प्रति माह डीए होगा। जबकि 17 फीसदी के हिसाब 9673 रुपए था। यानी महंगाई भत्ते में 7966 रुपए प्रति माह इजाफा हुआ है। यह सालाना इजाफा 95,592 रुपए हो गया है।