केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जून 2021 का महंगाई भत्‍ता इसी महीने के किसी भी दिन बढ़ सकता है। वास्‍तव में ऑल इंडिया कंज्‍यमर प्राइस इंडेक्‍स का डाटा सामने आ गया है। जिसे देखने हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है। जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्‍ता 31 फीसदी हो सकता है।

आपको बता दें कि हाल में केंद्र सरकार ने रुके हुए महंगाई भत्‍ते को बहाल करने के साथ एरियर देने का भी ऐलान किया है। जिससे महंगाई भत्‍ते में 11 फीसदी के इजाफे के साथ कुल 28 फीसदी हो गया है। उसके साथ ही कई और अलाउंस में भी इजाफा होने की संभावना है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर इस महीने सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए किस तर‍ह का ऐलान कर सकता है।

3 फीसदी और बढ़ जाएगा महंगाई भत्‍ता : अगर जुलाई के महीने में जून 2021 के महंगाई भत्‍ते का ऐलान हो जाता है तो सितंबर में कुल 31 फीसदी तक महंगाई भत्‍ता मिलेगा। पहले ही महंगाई भत्‍ता 28 फीसदी हो चुका है। 3 फीसदी के और इजाफे के साथ यह पूरा 31 फीसदी हो जाएगा। मौजूदा समय में 17 फीसदी महंगाई भत्‍ता मिल रहा है। जिसमें तीन बार के पूर्व इजाफे को जोड़ 28 फीसदी यानी 11 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। जिसे सितंबर में मिलने की बात कही जा रही है। जिसमें एरियर भी शामिल होगा।

कब कितना बढ़ा था महंगाई भत्‍ता : जनवरी 2020 में महंगाई भत्‍ते में फीसदी का इजाफा किया था। जून में इसमें 3 फीसदी का इजाफा किया गया। जनवरी 2021 में इसमें और 4 फीसदी तक का इजाफा कर दिया गया। यानी कुल 11 फीसदी का इजाफा हुआ। जून 2021 के महंगाई भत्‍ते का ऐलान होना बाकी है। जिसके 3 फीसदी के बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। जिसके बाद कुल महंगाई भत्‍ता 31 फीसदी हो जाएगा।

मिनिस्‍ट्री ने जारी किए हैं आंकड़े : श्रम मंत्रालय की ओर से मई 2021 के ऑल इंडिया कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स के आंकड़ें पेश किए हैं। जिसमें 0.5 फीसदी का इजाफा हुआ है जिसके बाद यह 120.6 पर पहुंच गया है। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार श्रम मंत्रालय के आंकड़ों से साफ जाहिर है कि जून 2021 में महंगाई भत्‍ता 3 फीसदी तक बढ़ सकता है। जून के एआईसीपीआई का आंकड़ा आना बाकी है। जिसमें ज्‍यादा उछाल देखने को नह‍ीं मिलेगा। उनके महंगाई में 4 फीसदी के इजाफे के लिए एआईसीपीआई आईडब्‍ल्‍यू का आंकड़ा 130 अंक होना जरूरी है।

इन भत्‍तों में भी आएगा उछाल : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सितंबर में महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ दूसरे अलाउंस तमें भी इजाफा होगा। जिसमें ट्रेवल अलाउंस और सिटी अलाउंस, रिटायरमेंट के लिए प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में भी बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है। महंगाई भत्‍ते के बढ़ने का फायदा इन अलाउंस में भी दि‍खाई दे सकता है।