केंद्रीय कर्मि‍यों की मौज आ गई है। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की दो प्रमुख मांगों डीए बहाली और डीए एरियर दोनों मान लिया है। जिसके बाद सितंबर के महीने से कर्मचारियों को सैलरी मिलनी शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को जो सैलरी कर्मचारियों को मिलेगी उसमें पिछली तीन किस्तों अलावा, जून 2021 का बढ़ने वाला डीए भी शामिल होगा। यानी डीए का चार किस्‍तों का रुपया एक साथ कर्मचारी के खाते में आएगा।

इस सैलरी में जुलाई और अगस्‍त का एरियर भी शामिल होगा। कैल्‍कुलेशन साफ है कि बीती तीन किस्त यानी जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 का भुगतान होने के साथ जून 2021 के डीए का भी ऐलान किया जाएगा। इसकी घोषणा जुलाई 2021 में हो सकती है। यानी जून 2021के महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्‍ते में इजाफा 11 फीसदी नहीं बल्‍कि 14 फीसदी हो जाएगा।

कितना होने वाला है डीए में इजाफा : बीते साल कोरोना वायरस के कारण डीए पर लगी रोक को हटा दिया गया है। जिसका फायदा एक करोड़ से ज्‍यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा होगा। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार 7वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाला महंगाई भत्ता फिलहाल से बढ़कर 28 फीसदी हो जाएगा। वहीं जून 2021 में भी डीए में 3 फीसदी का इजाफा होने का अनुमान हे। जिसके बाद डीए 31 फीसदी होने का अनुमान है। यानी डीए में इजाफा 11 फीसदी बल्‍क‍ि 14 फीसदी तक हो सकता है। केंद्रीय कर्मचारी का डीए उनके मूल वेतन के 31 फीसदी बढ़कर मिल सकता है। डीआर का कैककुलेशन भी इसी तरह से किया जाएगा।

कितनी बढ़ सकती है सैलरी : 7 वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी कैल्‍कुलेशन कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर डीए को कैल्‍कुलेट करना होगा। अगर ेिसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25,000 रुपए है तो उसका डीए 25,000 का 31 होगा। यानी 25 हजार का 31 फीसदी 7750 रुपए हो जाएगा। इसी तरह से अलग-अलग केंद्रि‍य कर्मचारि‍यों की सैलरी में अलग-अलग इजाफा देखने को मिल सकता है।