बीते डेढ़ साल से केंद्रीय कर्मचारियों को जिस दिन का इंतजार था वो आज खत्‍म हो गया। कैबिनेट मीटिंग में डीए को बहाल कर दिया गया है। सितंबर के महीने से कर्मचारियों को 17 फीसदी की जगह‍ 28 फीसदी डीए मिलेगा। यानी डीए में 11 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है। जिसका भुगतान सितंबर से शुरू होगा। इसमें कर्मचारियों को तीन किस्‍तों का भुगतान होना है। दो महीनों का एरियर भी दिया जाएगा। यानी सितंबर से एक मोटी रकम केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी अकाउंट में आ जाएगी।

वहीं दूसरी ओर इस फैसले के बाद सभी ग्रेड के कर्मचार कैल्‍कुलेशन में जुट गए हैं कि आख‍िर इस फैसले के बाद उनकी सैलरी में कितना इजाफा देखने को मिलेगा। उनका डीए कितना बढ़ जाएगा। वैसे डीए में इजाफा कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर डिसाइड होगा। सभी ग्रेड के कर्मचारियों का बेसिक भी अलग होता है। ऐसे में कर्मचारियों के डीए में भी इजाफा अलग ही देखने को मिलेगा। आइए आपको एक कैल्‍कुलेशन से समझाने का प्रयास करते हैं कि आख‍िर केंद्रीय कर्मचारियों का डीए किस तरह से एक लाख रुपए सालाना हो सकता है।

किस तरह से डीए कैल्‍कुलेट : डीए का भुगतान बेसिक सैलरी पर किया जाता है। अलग-अलग कर्मचारियों का बेस‍िक अलग होता है। सरकार ने डीए में 11 फीसदी का इजाफा किया है। अगर किसी की बेसिक सैलरी 20 हजार हैं तो 11 फीसदी डीए का इजाफा होने पर महंगाई भत्‍ते में 2200 रुपए का इजाफा हो जाएगा। यानी कुल महंगाई भत्‍ता 28 फीसदी होने पर 20000 रुपए के बेस‍िक सैलरी वाले को प्रति माह 5600 रुपए महंगाई भत्‍ते के रूप में मिलेंगे।

इन बेस‍िक वालों का एक लाख सालाना होगा डीए : सातवें वेतन आयोग के अनुसार ऑफिसर ग्रेड के कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिल सकता है। जानकारों की मानें तो अगर किसी का बेसिक पे 31550 रुपए है तो 28 फीसदी के हिसाब से उसका प्रति माह महंगाई भत्‍ता 8834 रुपए हो जाएगा। यानी 11 फीसदी के इजाफे के हिसाब से इस ग्रेड ऑफि‍सर्स के महंगाई भत्‍ते में 3490 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। जो सालाना के हिसाब से 41880 रुपए का इजाफा होगा। वहीं सालाना कुल महंगाई भत्‍ता 1,06,008 रुपए हो जाएगा।

अभी और होनी है डीए में बढ़ोतरी : डीए में बढ़ोतरी अभी और होने के आसार हैं। इस कैबिनेट मीटिंग में जून 2021 के महंगाई भत्‍ते का जिक्र नहीं हुआ है। जानकारों की मानें तो इसका भी जल्‍द ऐलान हो सकता है। जेसीएम सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार जून के महंगाई भत्‍ते में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है। जिसके बाद महंगाई भत्‍ता 31 फीसदी हो सकता है।