कई दशकों तक सरकार या फिर किसी कंपनी के लिए काम करने के बाद आपको रिटायरमेंट के बाद प्रोविडेंट फंड ग्रेच्युटी और कई अन्य फंड का लाभ दिया जाता है। रिटायरमेंट के बाद के अपने खर्चों को पूरा करने के लिए जरूरी है कि आप इस फंड को ऐसी जगह निवेश करें, जहां से आपको नियमित इनकम मिलती रहे और इस रकम के डूबने का भी कोई खतरा नहीं हो। आज हम आपको ऐसी 5 योजनाएं बताने जा रहे हैं, जो आपकी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी को आसान बनाने में आपकी मदद करेंगे और इनमें ब्याज भी 7.4 फ़ीसदी तक मिलता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) को सीनियर सिटीजन के लिए खास तौर पर एलआईसी के द्वारा चलाया जाता है। यह 10 साल की अवधि की एक एकमुश्त स्कीम है यानि आपको एक साथ 10 सालों के लिए पैसा जमा करना होता है जिसके बाद मासिक, तिमाही, छिमाही और वार्षिक रूप से एक निश्चित राशि ले सकते हैं। अगर किसी भी व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो वह 15 लाख रुपए तक इस योजना में निवेश कर सकता है। वित्त वर्ष 2022 -23 में पीएमवीवीवाई में 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें एश्योर्ड रिटर्न दिया जाता है और जिसका साल योजना को खरीदते हैं, उस साल मिलने वाला ब्याज पूरी अवधि तक लागू रहता है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) 5 साल अवधि वाली एक योजना है, इसकी मैच्योरिटी पर आप इसे 3 साल की अवधि के लिए आगे भी बढ़वा सकते हैं। इस योजना में आप 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। मौजूदा समय में सरकार की ओर से 7.4 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना की खास बात है कि इससे मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है और आयकर की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है। इस योजना के दौरान आप इमरजेंसी में राशि बीच में ही निकाल सकते हैं।

फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड (FRSB) भी सीनियर सिटीजन के लिए निवेश का एक अच्छा विकल्प है। इसमें आप 7 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि इसमें साल में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई ब्याज की राशि दी जाती है। एफआरएसबी पर ब्याज पोस्ट ऑफिस में एनएससी पर मिलने वाली ब्याज से 0.35 फीसदी अधिक है लेकिन जैसा इसके नाम से ही पता चलता है इसमें निवेश के बाद साल दर साल एनएससी की ब्याज दरों के आधार पर उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। इन बॉन्ड में निवेश की कोई ऊपरी सीमा नहीं है।

डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) 5 साल की अवधि की निवेश योजना है। इसमें दो मिलकर ज्वाइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपए और एकल अधिकतम 4.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। मौजूदा समय में इस 6.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसमें ब्याज की रकम हर महीने आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाती है।

बैंक एफडी (Bank FD) निवेश में सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है मौजूदा समय में आरबीआई की ओर से ब्याज दरों के पढ़ाने के बाद एफडी पर भी बैंकों की ओर से ब्याज दर बढ़ाई जा रही हैं। सीनियर सिटीजन को बैंकों में एफडी पर 6.5 तक का ब्याज ऑफर किया जा रहा है।