पोस्ट ऑफिस में निवेश करना फायदे का सौदा माना जाता है, क्योंकि यह बाजार के जोखिम से दूर होता है। साथ ही निवेशकों को कई फायदा भी देता है। इस येाजना में निवेश पर कर लाभ के साथ ही बीमा का भी फायदा मिला है। इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस के स्कीमों में बैंक से अधिक रिटर्न भी दिया जाता है, जिस कारण से एक समय पर अच्छा फंड भी मिलता है। यहां आपको ऐसी ही स्कीम के बारे में बताया जा रहा है, जहां आप 1500 रुपए हर महीने निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर आपको 35 लाख रुपए मिलेगा। यह पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना है, जिसके फायदे के बारे में जानते हैं।
डाकघर की ग्राम सुरक्षा स्कीम
इस स्कीम की बात करें तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना एक तहत की बीमा योजना है, जो गांव में रहने वाले लोगों को फायदा देता है। इस स्कीम के तहत 19 से 55 साल का कोई भी भारतीय नागरिक इसमें निवेश कर सकते है। इस स्कीम में कम से कम 10 हजार रुपये का निवेश करना होता है। जिसे आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना तौर पर प्रीमियम जमा कर सकते है। इसके अलावा इसमें लोन लेने की भी सुविधा दी जाती है। लेकिन लोन पॉलिसी लेने के चार साल बाद लिया जाएगा। हालाकि अगर कोई
कैसे तैयार होगा 35 लाख रुपये का फंड
अगर कोई 19 साल की उम्र की इस स्कीम में निवेश करना शुरू करता है तो आपको 10 लाख की पॉलिसी को 55 साल की उम्र तक के लिए खरीदना होगा। जिसका मासिक प्रीमियम 1515 रुपये बनेगा, जिसे आप हर महीने निवेश भी कर सकते हैं। 55 उम्र में आपको मैच्योरिटी बेनेफिट 31.60 लाख रुपये मिलेंगे। इसी तरह अगर 58 साल की उम्र तक इसमें निवेश किया जाता है तो मैच्योरिटी बेनेफिट 33.40 लाख रुपये होगा, जिसका मासिक पेंशन 1463 बनेगा। जबकि 60 साल के लिए मैच्योरिटी बेनेफिट 34.60 लाख रुपये के लिए आपको प्रीमियम 1411 रुपये बनेगा।
बता दें ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) भारत के ग्रामीण लोगों के लिए 1995 में शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सामान्य रूप से ग्रामीण जनता को बीमा कवर प्रदान करना और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के कमजोर वर्गों और महिला श्रमिकों को लाभ पहुंचाना और ग्रामीण आबादी के बीच बीमा जागरूकता करना है।