राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से एक आंकड़ा जारी किया गया है। इसके तहत करीब मई 2022 के दौरान 14.93 लाख नए सदस्य ESIC की स्कीम सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जुड़े हैं। इससे पता चला कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम ( ESIC) के साथ सकल नए नामांकन 2021-22 में बढ़कर 1.49 करोड़ हो गए, जो 2020-21 में 1.15 करोड़ थे। यह आंकड़ा 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था।
वहीं इस रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक लगभग 83.35 लाख नए ग्राहक ESIC योजना में शामिल हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2017 से मई 2022 तक ईएसआईसी के साथ सकल नए नामांकन 6.76 करोड़ थे। गौरतलब है कि एनएसओ की रिपोर्ट ESIC, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए ग्राहकों के पेरोल डेटा पर आधारित है।
एनएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2022 में रिटायमेंट निधि निकाय ईपीएफओ के साथ शुद्ध नए नामांकन 16.81 लाख हुए थे यानी कि मई 2022 के दौरान 16.81 लाख लोगों को नौकरी मिली है। वहीं यह रिपोर्ट यह भी बताती है कि सितंबर 2017 से मई 2022 तक, लगभग 5.48 करोड़ (सकल) नए ग्राहक कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए हैं। इसमें सबसे अधिक 23 से 25 साल के लोगों शामिल हैं। साथ ही महिलाओं का भी आंकड़ा बढ़ा है।
बता दें कि वहीं अप्रैल, 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ (EPFO) के नए सदस्य 17.07 लाख की संख्यां में जुड़े थे। वहीं ईएसआईसी की सोशल सिक्योरिटी स्कीम से अप्रैल, 2022 में लगभग 12.67 लाख नए सदस्य बने थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्राहकों की संख्या कई सोर्स से है, इसलिए ओवरलैप हो सकते हैं और यह अनुमान योगात्मक नहीं हैं। एनएसओ ने यह भी कहा कि रिपोर्ट औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के स्तर पर अलग-अलग दृष्टिकोण रखती है और समग्र स्तर पर रोजगार के बारे में जानकारी नहीं देती है।