निवेश की योजना बना रहे हैं तो आप एक छोटी धनराशि से भी निवेश कर अच्‍छा फंड पा सकते हैं। आजकल निवेश की दुनिया में कई ऐसी योजनाएं हैं, जो आपको कम निवेश पर अच्‍छा प्राफिट दे सकती है। लेकिन अगर आप पैसों के निवेश के साथ ही ऐसा विकल्‍प तलाश रहे हैं, जो आपके पैसे को सुरक्षित रखे तो पोस्‍ट ऑफिस में निवेश कर सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस की छोटी बचत योजना आपके लिए अच्‍छा रिटर्न के साथ ही कई और फायदे जैसे टैक्‍स की बचत और सुरक्षित निवेश जैसे सुविधा देती है। यहां आपको गारंटीड रिटर्न दिया जाता है।

भारतीय डाक द्वारा रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम (RD scheme) पेश किया जाता है। जिसमें हर महीने पैसा जमा करने पर आपको सालाना ब्‍याज देती है। इस योजना में आप कम समय के लिए पैसे का निवेश शुरू कर सकते हैं। पांच साल में आपको यह स्‍कीम एक अच्‍छा फंड दे सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप 80 रुपये से कम का निवेश कर 1.5 लाख की रकम पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास स्‍कीम के बारे में सबकुछ

क्‍या है आरडी स्‍कीम और कौन खोल सकता है खाता
इस योजना के तहत आप अभिभावक के तौर पर अपने नाबालिग बच्‍चे के लिए खाता ओपेन कर सकते हैं और हर महीने निवेश कर सकते हैं। इस योजना में में 5 साल की मैच्‍योरिटी अवधि दिया जाता है। यह योजना किसी भी भारतीय नागरिक को अधिकतम 3 वयस्कों का सिंगल या संयुक्त खाता शुरू करने की अनुमति देती है।अभिभावक अवयस्क की ओर से भी खाता खोल सकता है। इसमें 10 साल से ऊपर का बच्चा भी अपना खाता खुलवा सकता है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार मासिक जमा के लिए न्यूनतम राशि केवल 100 रुपये है हालाकि निवेश करने की अधिकत्‍म सीमा नहीं है। आप जितना चाहें पैसे का निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत 5.8 फीसद का रिटर्न तिमाही पर चक्रवृद्धि ब्‍याज के तहत देती है।

यह भी पढ़ें: 15 हजार की रेंज के अंदर यह है Realme का बढ़िया बजट फोन, पर क्या आपको लेना चाहिए? जानें

क्‍या है खाता संबंधी नियम
इस योजना के तहत आप किसी भी नजदीकी डाकघर की शाखा में जाकर खाता खुलवा सकते हैं। आरडी स्‍कीम के तहत 3 साल की लगातार जमा राशि के बाद खाते को समय से पहले बंद किया जा सकता है। हालांकि, इस मामले में ब्याज दर बचत खाते के समान ही होगी। इस योजना में निवेश की अ‍वधि आप चाहें तो 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। इस स्‍कीम में कोई भी कई खाता एक साथ खोल सकता है। इसमें 1.5 लाख रुपये तक का टैक्‍स बचत भी किया जा सकता है।

कितना निवेश पर मिलेगी 1.5 लाख रुपये तक की राशि
अगर इस स्‍कीम में कोई व्‍यक्ति रोजाना 70 रुपये जमा करता है, जिससे 2,100 रुपये प्रति माह की राशि तैयार होती है। यानी सालाना बात करें तो 25,200 रुपये जमा होंगे। मैच्योरिटी पर यानी 5 साल के अंत में खाते में 1,26,000 रुपये होंगे। इसपर आपको तिमाही पर चक्रवृद्धि ब्‍याज दिया जाएगा। अप्रैल 2020 से RD खाताधारक को 5.8% की ब्याज दर दी जा रही है। इससे 5 साल के अंत में ब्याज 20,000 रुपये हो जाएगा। इस प्रकार, खाता धारक के आरडी खाते में 1,46,000 रुपये की रकम तैयार होगी।