देश की बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनियों में शामिल पेटीएम का शेयर लगातार निवेशकों को निराश कर रहा है। बड़ी संख्या में निवेशक पेटीएम में ऊपरी दाम पर पैसे लगाकर बुरी तरह फंस चुके हैं। पेटीएम शेयर अपने इश्यू प्राइस 2150 से  गिरते हुए मंगलवार को दोपहर 2:45 बजे 736 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। इसके कारण कारण निवेशकों को पेटीएम के एक शेयर पर करीब 1414 रुपए या 66 फीसदी का घाटा हो रहा है।

शेयर की प्राइस हिस्ट्री: पेटीएम का शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही लगातार गिरावट बनी हुई है। 18 नवंबर 2021 को लिस्टिंग के पहले दिन ही शेयर में 27 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई थी। बात करें तो एक महीने पहले 8 फरवरी 2022 को एनएसई पर शेयर का भाव 937 रुपए था जो 8 मार्च को घटकर 736 रुपए रह गया। इस तरह शेयर में देखे तो करीब 21.33 फीसदी की कमी आई है। पिछले एक हफ्ते शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली है जिसमें इस शेयर ने पूरा साथ दिया है। 2 मार्च 2022 को शेयर का भाव एनएसई पर 796 रुपए था जो 8 मार्च 2022 को घटकर 736 रुपए रहा गया।

90 हजार करोड़ का घाटा: नवंबर 2021 में पेटीएम देश में अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू (आईपीओ) लेकर आया। इसके जरिए कंपनी ने बाजार से 18,800 करोड़ रुपए जुटाए। आईपीओ में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2150 प्रति शेयर के भाव पर करीब 1.39 लाख करोड़ रुपए लगाया गया था। फिलहाल कंपनी के शेयर का भाव करीब एनएसई पर 736 रुपए है इस हिसाब से कंपनी का बाज़ार मूल्यांकन करीब 48 हजार करोड़ पहुंच चुका है। इससे निवेशकों को करीब 90 हजार करोड़ से अधिक की चपत लगी है।

पेटीएम की प्रोफाइल: दिसंबर तिमाही के नतीजों में दी जानकारी के अनुसार पेटीएम के पास 35 करोड़ से अधिक ग्राहक है और 6 करोड़ से अधिक लेनदेन प्रति महीने पेटीएम के माध्यम से होते हैं ।

नए जमाने के बिजनेस ने किया निराश: पेटीएम ही नहीं नए जमाने की अन्य कंपनियों जैसे कार ट्रेड नायका, जोमैटो और पॉलिसी बाजार के शेयरों में भी 40 से 60 फीसदी तक की गिरावट हुई है।