देश में फेस्टीवल सीजन की शुरुआत होने वाली है। यही वजह है कि विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों ने इसकी तैयारी कर ली है। ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे Amazon और Flipkart के बाद अब मोबाइल वॉलेट कंपनी Paytm ने भी अपनी महाकैशबैक सेल का ऐलान कर दिया है। Paytm Maha Cashback sale 9 अक्टूबर से शुरु होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में विभिन्न प्रोडक्ट्स पर कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं। पेटीएम की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी ऑफर्स की जानकारी ली जा सकती है। पेटीएम के ऑफर्स में स्मार्टफोन्स पर खासा जोर दिया गया है।
जिन ग्राहकों के पास आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड है, वह पेटीएम की इस सेल में ज्यादा फायदे में रहेंगे। बता दें कि पेटीएम की सेल में ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से खरीददारी करने पर 10% का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। पेटीएम iPhone X पर 12000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। इसी तरह Paytm ने Vivo स्मार्टफोन्स की खरीददारी पर भी कई खास ऑफर्स निकाले हैं। वीवो के V7 फोन पर पेटीएम के कैशबैक ऑफर में 2000 तक का कैशबैक मिल रहा है। उसी तरह V11 Pro और Oppo F9 PRO की खरीददारी पर 3000 रुपए तक का एक्सजेंट बोनस ऑफस मिल रहा है।
लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने पर भी कंपनी 20000 रुपए तक का कैशबैक दे रही है। पेटीएम ने विभिन्न होम अप्लाएंसेस पर भी कई डिस्काउंट ऑफर निकाले हैं। पेटीएम का दावा है कि पेटीएम के Paytm Mall पर 50,000 से ज्यादा ब्रांड्स उपलब्ध हैं, जिनमें गारमेंट्स, फुटवियर और अन्य एक्सेसरीज शामिल हैं। कैशबैक ऑफर्स के साथ ही पेटीएम की इस सेल में 999 रुपए से ज्यादा की खरीददारी करने वाले किसी एक लकी विनर को रेनॉल्ट क्विड भी उपहारस्वरुप देने का ऐलान कर चुकी है।