Paytm Layoffs: साल जाते-जाते देश की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनियों में शुमार Paytm में भी छंटनी की खबर आ गई है। पेटीएम की मालिकाना हक वाली कंपनी One 97 Communications ने सोमवार (25 दिसंबर 2023) को अपनी वर्कफोर्स में ‘थोड़ी कटौती’ करने की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने फिलहाल छंटनी किए जाने वाले कर्मचारियों की संख्या की जानकारी नहीं दी है। लेकिन कहा है कि यह फैसला खर्चों में कटौती करने के चलते किया गया है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, पेटीएम के प्रवक्ता ने मीडिया रिपोर्ट्स में आई छंटनी की खबर का खंडन किया है। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स मे यह पता चला था कि नॉन-बैंक लेंडर 1000 से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
रॉयटर्स से बातचीत में पेटीएम प्रवक्ता ने कहा, ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने हमारी उम्मीद से ज्यादा काम करने में सहयोग किया है और इसके चलते हम 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों का खर्च बचा सकेंगे।’
बता दें कि पेटीएम अपने ऑपरेशंस में बदलाव कर रही है। कंपनी की कोशिश नवंबर 2021 में हुई लिस्टिंग के बाद से अपना पहला नेट प्रॉफिट प्राप्त करने की है।
ऐनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2023 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष के दौरान पेटीएम के पास 32,798 ऑन-रोल कर्मचारी थे। जबकि 1,589 कंपनी के दुनियाभर में मौजूद यूनिट में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम कर रहे थे।