जेट एयरवेज के यात्री अपनी बुक टिकट पर यदि पहले यात्रा करना चाहते हैं तो उन्हें एयरलाइंस यह सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके लिए उन्हें 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा।
जेट एयरवेज ने यह कदम सरकार के टिकट रद्द कराने के शुल्क की सीमा तय करने और विमान में चढ़ने की अनुमति न देने पर मुआवजा राशि बढ़ाने के प्रस्ताव के बाद आया है। घरेलू एयरलाइंस फिलहाल यात्रा की तारीख बदलवाने या टिकट रद्द कराने पर भारी शुल्क वसूलती हैं। पुन: बुकिंग कराने पर यात्री को टिकट मूल्य में अंतर का भुगतान भी करना होता है।
Also Read: जेट एयरवेज की फ्लाइट में उड़ान भरने के बाद उठा धुआं, बंगलुरु एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
जेट एयरवेज ने बयान में कहा कि ‘जेट एडवांस’ सुविधा के तहत यात्रियों को बुक कराई गई टिकट पर मामूली शुल्क में पहले यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। उड़ान में बदलाव का आग्रह की चेक इन काउंटर पर पुष्टि कराई जा सकती है। इसके लिए सीटें उपलब्ध होना जरूरी है।