अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। इस माहौल में रामदेव की कंपनी रुचि सोया के भी शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। करीब 15 दिन के भीतर रामदेव की रुचि सोया का शेयर भाव लगभग दोगुना हो चुका है। वहीं, मार्केट कैपिटल भी 15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है।
रुचि सोया का हाल: योगगुरु रामदेव की कंपनी रुचि सोया का शेयर भाव 5 फीसदी बढ़त के साथ 1316 रुपये के स्तर पर जा चुका है। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 39 हजार करोड़ रुपये के करीब है। कुछ दिनों पहले तक रुचि सोया का शेयर भाव 1 हजार रुपये से भी नीचे था, जबकि मार्केट कैपिटल 25 हजार करोड़ रुपये के स्तर पर था। कहने का मतलब ये है कि चंद दिनों में निवेशक मालामाल हो गए हैं।
शेयर बाजार का हाल: बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 52.94 अंक यानी 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 52,275.57 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.55 अंक यानी 0.07 प्रतिशत टूटकर 15,740.10 अंक पर बंद हुआ।
किस शेयर का क्या हाल: सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एसबीआई का शेयर 1.21 प्रतिशत टूट गया। एचडीएफसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टाइटन, डॉ. रेड्डीज और आईटीसी के शेयर 2.53 प्रतिशत चढ़ गए।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की नुकसान में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.53 प्रतिशत के नुकसान से 71.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। रुपया नौ पैसे के नुकसान से 72.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।