Pakistan’s Imran Khan Net Worth: अकूत संपत्ति के मालिक हैं पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान, घर की कीमत जान रह जाएंगे दंग क्रिकेट के फील्ड से प्रधानमंत्री तक का सफर तय करने वाले इमरान खान को अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है। पाकिस्तान के 22वें पीएम के तौर पर सत्ता संभालने वाले इमरान को अप्रैल 2022 में पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव (no-confidence motion) पारित कर सत्ता से बेदखल कर दिया गया था। इमरान खान को उनकी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। 71 वर्षीय इमरान खान को पड़ोसी मुल्क के सबसे अमीर राजनेताओं में गिना जाता है।

CA Knowledge के मुताबिक, पूर्व पाक पीएम की कुल नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर (करीब 410 करोड़ रुपये) है। उनके पास कुल एक दर्जन से ज्यादा प्रॉपर्टीज हैं।

करोड़ों के मालिक हैं अरविंद केजरीवाल, पत्नी की धन-दौलत जान लगेगा झटका, जानें दिल्ली के पूर्व CM की कमाई

इमरान खान के एसेट्स: Imran Khan’s assets

इमरान खान के पास इस्लामाबाद के बानी गाला में 181,500 वर्ग गज में फैला एक बड़ा घर है। इस घर की कीमत 750 मिलियन यूएस डॉलर है। इसके अलावा उनके पास लाहौर के ज़ामन पार्क में भी एक घर है जिसकी कीमत 29 मिलियन यूएस डॉलर है।

उनके पास करीब 0.8 मिलियन यूएस डॉलर वाले फार्महाउस भी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई कारोबारों में भी निवेश किया है। इमरान खान के पास कई कृषि योग्य भूमि भी हैं।

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे BJP नेता हैं 114 करोड़ की अकूत संपत्ति के मालिक, जानें सोना-चांदी, प्रॉपर्टी की हर डिटेल

हेलिकॉप्टर से पीएम ऑफिस

इमरान खान के नाम पर कोई रजिस्टर्ड वाहन नहीं है। लेकिन खास बात है कि वह काम के लिए चॉपर का इस्तेमाल करते हैं।

The Nation की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान के हेलिकॉप्टर राइड की तो इसका खर्च 1 बिलियन पाकिस्तानी रुपये था। जी हां, सही पढ़ा आपने, उनके खर्च की जानकारी पाकिस्तान की संसद में बताई गई थी। इसमें कहा गया है कि ये वीवीआईपी हेलीकॉप्टर यात्राएं 2019 से 2021 तक प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर की गईं।

इमरान खान की संपत्ति

जून 2024 में इमरान खान ने जो नॉमिनेशन पेपर दाखिल किए थे, उसके मुताबिक, उन्होंने जून 2023 में खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कुल डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा टैक्स जमा किया था। 2022 में इमरान खान के पास कुल 185.68 मिलियन रुपये थी। पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक, 30 जून 2020 को खत्म वित्त वर्ष में फाइल दस्तावेजों में इमरान खान के पास 2 लाख रुपये के 4 बकरे होने की जानकारी भी दी थी।

द डॉन के मुताबिक, एक्स-पीएम ने फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू को कुल 141 मिलियन डॉलर से ज्यादा के एसेट्स डिक्लेयर किए हैं। एक साल बाद यह वैल्यू बढ़कर 320 मिलियन हो गई।

सीए नॉलेज में बताया गया है कि इमरान खान को अक्सर 3.5 करोड़ रुपये की टोयोटा लैंड क्रूजर और 12.26 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक एस600 में यात्रा करते देखा जाता है।

कोर्ट ने इमरान खान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा सुनाई है। इस मामले में अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने फैसला सुनाया, कोर्ट अलग-अलग कारणों से तीन बार टाला जा चुका था। इमरान खान पर 1 मिलियन पाकिस्तानी रुपये और उनके पत्नि बुशरा बीबी पर 500,000 पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरयहां पढ़ें पूरी खबर