नई दिल्ली। देश में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या बढ़ने के मद्देनजर ऑनलाईन खाद्य एवं किराना दुकानों की संख्या इस साल अब तक बढ़कर 44 हो गई है जो पिछले 2013 में 14 थी। यह बात अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की ताजा रपट में कही गई।
रपट में कहा गया कि ऑनलाईन खुदरा कंपनियां किराने की दुकानों से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं जो फौरन (अक्सर घंटे भर में) घर पर सामान पहुंचा देती हैं और पड़ोस के उपभोक्ताओं को के्रडिट प्रदान करती है। किराना दुकानों के मुकाबले आनलाईन खुदरा कंपनियों आपूर्ति की चुनौतियों से निपटना होगा।
इन आनलाईन दुकानों में से ज्यादातर दुकानें दिल्ली में हैं जिसके बाद बेंगलूर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, कोलकाता, चंडीगढ़, त्रिवेंद्रम, कोयंबतूर और अन्य शहरों का स्थान है।
रपट में कहा गया ‘‘आनलाइन खाद्य एवं किराना दुकानों की संख्या सितंबर 2014 में बढ़कर 44 हो गई जो 2013 में 14 थी। आनलाइन खुदरा क्षेत्र का चलन खास तौर पर युवा एवं पेशेवर लोगों के बीच बढ़ रहा है।’’
रपट में कहा गया कि आनलाइन किराना दुकानों की संख्या भविष्य में बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि इंटरनेट का प्रयोग करने वालों की संख्या 12 करोड़ से बढ़कर 21.3 करोड़ हो जाने की उम्मीद है। ऐसा मोाबाइल हैंडसेट की कीमत घटने और स्मार्टफोन के प्रसार के कारण होगा।
भारत में आनलाइन खुदरा क्षेत्र में बदलते रच्च्झान को उजागर करते हुए अमेरिकी कृषि विभाग ने कहा ‘‘भारतीय उपभोक्ता बिना जांचे-परखे सामान खरीदे के प्रति अपनी झिझक से उबर रहे हैं। रच्च्झान में यह बदलाव प्रतिस्पर्धी कीमत और अपने घर से जरूरत का सामान खरीदने की सुविधा के कारण हो रहा है।’’
भारत में बढ़ रही हैं ऑनलाईन खाद्य एवं किराना खुदरा दुकानें: यूएसडीए
नई दिल्ली। देश में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या बढ़ने के मद्देनजर ऑनलाईन खाद्य एवं किराना दुकानों की संख्या इस साल अब तक बढ़कर 44 हो गई है जो पिछले 2013 में 14 थी। यह बात अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की ताजा रपट में कही गई। रपट में कहा गया कि ऑनलाईन खुदरा कंपनियां किराने की […]
Written by भाषाAakriti Arora
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 22-09-2014 at 15:04 IST