प्याज के दाम में तेजी का रुख जारी है। महाराष्ट्र के लासलगांव स्थित एशिया की प्याज की सबसे बड़ी थोक मंडी में आज भाव 57 रुपए किलो पर पहुंच गया। इससे देश के ज्यादातर बाजारों में प्याज के खुदरा दाम और बढ़ सकते हैं।
मूल्य के लिहाज से संवेदनशील दिल्ली के बाजारों और देश के अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा भाव उसकी किस्म के लिहाज से 80 रुपए किलो तक पहुंच गया है।
राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान विकास न्यास (एनएचआरडीएफ) के आंकड़ों के मुताबिक लासलगांव थोक मंडी में प्याज का भाव कल के 55 रुपए किलो से बढ़कर आज 57 रुपए किलो हो गया।
बहरहाल, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज का खुदरा भाव 66 रुपए किलो और मुंबई में 50 तथा चेन्नई और कोलकाता में 52 रुपए किलो रहा है।
सरकार द्वारा प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने के तमाम उपायों के बावजूद रसोई में काम आने वाली इस सब्जी का थोक और खुदरा भाव लगातार बढ़ता जा रहा है। घरेलू उत्पादन में कमी की वजह से पिछले कुछ सप्ताह से प्याज की आपूर्ति में कमी बनी हुई है।
इसके साथ ही इस खरीफ मौसम में वर्षा की कमी को देखते हुये दाम में मजबूती का रुख बना हुआ है।

