Onion Price In Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में महंगे हो रहे प्याज के दाम को काबू करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सरकार ने महाराष्ट्र से दिल्ली के रेलवे नेटवर्क का इस्तेमाल करके 1333 टन प्याज नासिक से दिल्ली मंगाई है। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में जब प्याज महंगा हुआ था, तब पहली बार देश में थोक में प्याज मंगाने के लिए कांदा एक्सप्रेस चलाई गई थी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज़ की खपत के लिए, नासिक से 1333 टन प्याज लेकर कांदा एक्सप्रेस रेलगाड़ी बुधवार को दिल्ली के किशनगंज स्टेशन पहुंची। विभिन्न क्षेत्रों में समय – समय पर प्याज की विश्वसनीय और कम खर्च पर आपूर्ति के लिए रेल रेक द्वारा प्याज का बड़े पैमाने पर परिवहन किया जाता है।
Onion Price Hike: प्याज की कीमतें कब कम होंगी? खरीदने में निकल रहे आंसू
प्याज के दाम स्थिर करने के लिए सरकार सतर्क
बता दें कि दो दिन पहले ही उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की तरफ से प्रेस रिलीज में कहा गया कि सरकार बाजार की कीमतों से वाकिफ है और प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिए सुधारात्मक कार्रवाई कर रही है।

देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा-गुरुग्राम में प्याज के भाव 70 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए।
इस पहल से नासिक क्षेत्र के प्याज किसानों को थोक परिवहन के माध्यम से अतिरिक्त राजस्व का समर्थन मिला है। रेल परिवहन में यह रणनीतिक बदलाव न केवल प्याज की कीमतों को स्थिर करके उपभोक्ताओं का समर्थन करता है बल्कि सहकारी समितियों को सड़क के लागत प्रभावी परिवहन विकल्प को प्रदान करता है । ज्ञात रहें कि रेलवे द्वारा किसानों को शीघ्र खराब होने वाली वस्तुओं को सीधे भेजने के लिए शेतकरी समृद्धि की शुरुआत की हुई हैं।
रेल द्वारा इतने बड़े पैमाने पर प्याज की ढुलाई से दिल्ली में प्याज की उपलब्धता में वृद्धि होगी। इस पहल से प्याज़ की आवक बढ़ेगी और मंडियो मे प्याज़ की खुदरा मूल्य स्थिर होंगी । वर्तमान में नासिक में एक और रेलगाड़ी लोड की जा रही है जिसमें 1400 टन प्याज शामिल है।