ओडिशा सरकार ने सभी श्रेणियों के श्रमिकों के लिए न्यूनतम दैनिक वेतन के साथ भुगतान किए जाने वाले महंगाई भत्ते (वीडीए) में इजाफे का ऐलान किया है। श्रम आयुक्त द्वारा शनिवार शाम जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि 89 रोजगार में लगे श्रमिकों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (वीडीए) 1 अप्रैल से देय होगा। यह ऐलान मजदूर दिवस से एक दिन पहले, शनिवार को किया गया।
अनस्किल्ड, सेमी-स्किल्ड, स्किल्ड और हाईली स्किल्ड श्रमिकों को श्रम और ईएसआई विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के अलावा 11 रुपये प्रति दिन परिवर्तनीय महंगाई भत्ते (वीडीए) का भुगतान किया जाएगा। इस इजाफे के बाद, अनस्किल्ड श्रमिकों के लिए वीडीए के साथ न्यूनतम मजदूरी 326 रुपये प्रति दिन हो गई है, सेमी-अनस्किल्ड श्रमिकों के लिए यह मजदूरी 366 रुपए, जबकि स्किल्ड और हाईली स्किल्ड श्रमिकों को क्रमशः 416 रुपए और 476 रुपए की मजदूरी दी जाएगी।
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर कहा, “मजदूर दिवस पर, देश के विकास और प्रगति को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनगिनत श्रमिकों की प्रतिबद्धता, समर्पण और कड़ी मेहनत को सलाम। उनकी गरिमा, स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता सुनिश्चित करें।राज्यपाल गणेशी लाल ने भी मजदूर दिवस की बधाई दी।
इसके पहले, ओडिशा सरकार ने पिछले साल दिसंबर महीने में राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता (डीए) 3 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया था। सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से प्रभावी होगा और इस फैसले से ओडिशा के 7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को 30 प्रतिशत एरियर देने का भी फैसला किया था। इसके तहत, कर्मचारियों को जनवरी 2016 से अगस्त 2017 के बीच बढ़े हुए वेतन का 50 प्रतिशत बकाया देने का फैसला किया गया था। इस फैसले का लाभ राज्य के छह लाख कर्मचारियों को होगा। इस इजाफे के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन का 31 प्रतिशत हो गया है।
