NPS Vatsalya Scheme Announced In Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (23 जुलाई 2024) को संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया। बजट 2024 में वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार का ध्यान खासतौर पर किसानों, महिलाओं, गरीबों और युवाओं पर है। इसके अलावा टैक्स से जुड़े भी कुछ बड़े ऐलान इस बजट में किए गए। सबसे खास बात कि मौजूदा NPS Scheme के तहत मोदी सरकार ने एक नई स्कीम खासतौर पर बच्चों के लिए लॉन्च की जिसे एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) नाम दिया गया है।

क्या होता है स्टैंडर्ड डिडक्शन? बजट में 75000 तक बढ़ाई गई लिमिट, जानें किसे-किसे मिलेगा इनकम टैक्स में फायदा

वित्त मंत्री ने संसद में 2024-25 का बजट पेश करते हुए कहा कि इस पेंशन योजना में माता-पिता और अभिभावक पैसे जमा कर सकेंगे। बच्चे के वयस्क होने पर यानी 18 साल का होने पर, इस योजना को आसानी से एक सामान्य एनपीएस खाते (NPS Account) में बदला जा सकेगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि एनपीएस की समीक्षा के लिए गठित समिति ने अपने काम में पर्याप्त प्रगति की है। बता दें कि सरकार ने मार्च, 2023 में एनपीएस लाभ को बेहतर बनाने के लिए वित्त सचिव टी वी सोमनाथन की अगुवाई में एक समिति का गठन किया था।

गुड न्यूज! इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, स्टैंडर्ड डिक्शन अब 75,000 रुपए, एंजेल टैक्स का खात्मा

NPS क्या है: What is NPS?

बता दें कि केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट के बाद लोगों की जरूरतें पूरी करने की बात को ध्यान में रखते हुए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) लॉन्च किया गया था। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ही PFRDA Act 2013 के तहत एनपीएस की देखरेख और इसे रेगुलेट करती है।

कौन-कौन ले सकता है NPS का फायदा?

कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है वो NPS Account (एनपीएस अकाउंट) खोल सकता है। NRI और विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक भी एनपीएस स्कीम का फायदा ले सकते हैं।

NPS Account कैसे खोलें

एनपीएस अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले eNPS वेबसाइट (https://enps. nsdl.com/eNPS/NationalPension-System.html) पर जाएं। आप चाहें तो एनपीएस सर्विस ऑफर करने वाले किसी ऑथराइज्ड बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

Standard Deduction (स्टैंडर्ड डिडक्शन) की लिमिट बढ़ी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में न्यू इनकम टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 75000 रुपये कर दिया है। बता दें कि अभी तक यह लिमिट 50000 रुपये थी । इसके साथ ही नए टैक्स रिजीम में टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है।