NPS Calculator: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है। इसमें कोई भी 18 वर्ष से अधिक आयु का नागरिक निवेश कर सकता है। इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति हर महीने छोटी-छोटी राशि निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकता है। अगर आप 25 वर्ष की आयु में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो आप 60 वर्ष की आयु तक कितना पैसा जुटा सकते हैं, आइए जानते हैं…

25 वर्ष की आयु से हर महीने 5,000 रुपये का निवेश

मान लीजिए कि कोई व्यक्ति 25 वर्ष की आयु में नौकरी शुरू करता है और NPS टियर-1 खाते में हर महीने 5,000 रुपये निवेश करने का निर्णय लेता है। वह इस निवेश को लगातार 35 वर्षों तक यानी 60 वर्ष की आयु तक जारी रखता है।

NPS एक बाजार-आधारित प्रोडक्ट है और लंबी अवधि में इसका औसत रिटर्न 8-10% के बीच रहा है। यहां हम 10% वार्षिक रिटर्न मानकर गणना कर रहे हैं।

क्रिप्टो की पाठशाला: Airdrop से Learn & Earn तक, यहां जानें मुफ्त में कॉइन पाने के 5 तरीके

रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा पैसा?

यदि आप 35 वर्षों के लिए 5,000 रुपये का SIP करते हैं, तो कुल निवेश राशि होगी-

5,000 × 12 × 35 = 21 लाख रुपये (लगभग)

लेकिन चक्रवृद्धि ब्याज और 10% वार्षिक रिटर्न के कारण, यह राशि बढ़कर – 1.72 करोड़ रुपये (लगभग) हो जाएगी इसका मतलब केवल 5,000 रुपये महीने की बचत करके कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु तक करोड़पति बन सकता है।

जीएसटी काउंसिल की बैठक आज से शुरू, इन सेक्टर्स पर फोकस, जानें क्या-क्या होगा सस्ता-मंहगा?

कितनी एकमुश्त राशि और कितनी पेंशन?

NPS नियमों के मुताबिक, राशि का 40% वार्षिकी में निवेश करना अनिवार्य है। बाकी 60% राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है। इसके मुताबिक, एन्युटी में 68.63 लाख रुपये (लगभग) जाएगा। एकमुश्त विड्राल 1.03 करोड़ रुपये (लगभग) होगा।

एसपीएस के तहत मासिक पेंशन का कैलकुलेशन

अब आइए जानते है कि एन्युटी में 68.63 लाख रुपये का निवेश करने पर कितनी मासिक पेंशन मिलेगी।

– हम मानते हैं कि एन्युटी पर औसतन 6% का सालाना रिटर्न मिलेगा।

– सालाना पेंशन = 68.63 लाख रुपये × 6% = 4.12 लाख रुपये

– मासिक पेंशन = 4.12 लाख रुपये ÷ 12 = 34,315 रुपये (लगभग)

इस मतलब निवेशक को हर महीने लगभग 34,315 रुपये की आजीवन पेंशन मिलेगी।