मोबाइल फोन (Mobile Phone) के साथ-साथ डेस्कटॉप (Desktop) या लैपटॉप (Laptop) पर भी व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अब स्मार्टफोन (Smartphone) में इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी डेस्कटॉप या लैपटॉप पर इसका इस्तेमाल करना संभव हो गया है।
करोड़ों यूजरों को मिलेगी सहूलियत
जीएसएमएरीना (GSM Arena) की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक की इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस ने नए अपडेट में यह फीचर जोड़ा है। यह नया अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के यूजर के लिए है। इस अपडेट के बाद प्राइमरी स्मार्टफोन के ऑनलाइन नहीं रहने पर भी सेकेंडरी डिवाइस में व्हाट्सऐप काम करेगा। इस फीचर से व्हाट्सऐप के करोड़ों ग्राहकों को सहूलियत होने की उम्मीद है।
अभी बीटा स्टेज में है यह फीचर
इस फीचर के आने से पहले सेकेंडरी डिवाइस पर व्हाट्सऐप चलाने के लिए फोन को इंटरनेट से कनेक्टेड रखने की शर्त थी। रिपोर्ट के अनुसार, अभी यह नया फीचर बीटा (Beta) स्टेज में ही है। इसे यूज करने के लिए आपको स्मार्टफोन से इस फीचर को इनेबल करना पड़ेगा। फीचर को इनेबल करते ही आपका व्हाट्सऐप सभी डिवाइस से अनलिंक हो जाएगा।
फोन कनेक्ट किए बिना कर सकेंगे इस्तेमाल
इसके बाद आप जिस सेकेंडरी डिवाइस पर व्हाट्सऐप चलाना चाह रहे हैं, उसे फिर से लिंक करना होगा। फिर से लिंक करने के बाद सेकेंडरी डिवाइस पर व्हाट्सऐप पहले की तरह ही काम करेगा। अब बस इतना अंतर आएगा कि फोन में इंटरनेट ऑफ होने के बाद भी आप सेकेंडरी डिवाइस से ही व्हाट्सऐप पर चैट कर सकेंगे।
14 दिन तक नहीं होगी कोई दिक्कत
हालांकि इस फीचर के बाद भी सेकेंडरी डिवाइस अनलिमिटेड समय के लिए कनेक्टेड नहीं रहेगा। एक बार लिंक होने के बाद जब आपका स्मार्टफोन ऑफलाइन होगा, उसके 14 दिन बाद तक आप सेकेंडरी डिवाइस पर व्हाट्सऐप चला सकेंगे। इसके बाद आपको दोबारा फोन को कनेक्ट करके डिवाइस को लिंक करना होगा।
इसे भी पढ़ें: यस बैंक के बाद अब इस सरकारी बैंक ने भी घटा दिया एफडी पर ब्याज
ऐसे ऑन करें नया फीचर
इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। इसके बाद दाहिनी ओर ऊपर में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। अब लिंक्ड डिवाइसेज एंड मल्टी डिवाइस बीटा सेलेक्ट करने के बाद जॉइन बीटा पर टैप करना होगा। आईओएस यूजर व्हाट्सऐप सेटिंग में जाकर लिंक्ड डिवाइसेज ऑप्शन में इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।