अडानी ग्रुप (Adani Group) अब रेलवे सेक्टर में भी उतारने की तैयारी कर रहा है। दरअसल अडानी ग्रुप अब एक ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म को खरीदने की तैयारी कर रहा है। यानी अब अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) जल्द ही ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की बिक्री करेगा। अडानी ग्रुप के इस कदम से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कारोबार में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को चुनौती मिलेगी।
अडानी एंटरप्राइजेज ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। अडानी ग्रुप ने भारतीय शेयर बाजार को इसके संबंध में सूचना दी। ग्रुप ने सूचित किया कि उसने एक ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म Stark Enterprises Private Limited में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
अदानी एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दिए हलफनामे में कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SEPL) में 100% हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण के संबंध में एक शेयर खरीद समझौते (Share Purchase Agreement) पर हस्ताक्षर किए हैं। SEPL को ट्रेनमैन के नाम से भी जाना जाता है, जो एक ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग प्लेटफार्म है।”
समझौते के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा, “Share Purchase Agreement एसईपीएल के 100% इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के संबंध में समझौते की शर्तों, परस्पर अधिकारों और अन्य मामलों को रिकॉर्ड करता है।”
हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के बाद गिरे थे अडानी के शेयर
जनवरी 2023 के अंत में हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट आने के कारण अडानी एंटरप्राइजेज (Hindenburg Research report) के शेयर ₹1195 के निचले स्तर पर आ गए थे। हालांकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत पिछले सप्ताह शुक्रवार को लगभग ₹2505 के स्तर पहुंच गए। इसके शेयर में चार महीने से भी कम समय में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
वहीं दूसरी ओर आईआरसीटीसी के शेयर की कीमत लगातार बढ़ रही है। आईआरसीटीसी शेयर की कीमत ने पिछले एक महीने में लगभग 9 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के लिए ये डील काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि इस रिपोर्ट के बाद अडानी समूह ने बिजनेस के विस्तार और अधिग्रहण योजनाओं को टाल दिया था।