टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में ग्लोबल बूम ने 39 वर्ष या उससे कम उम्र के सेल्फ-मेड अरबपतियों की संख्या को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा दिया है। फोर्ब्स के दिसंबर 2025 के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, अब दुनिया भर में 40 वर्ष से कम उम्र के 71 सेल्फ-मेड अरबपति हैं, जिनमें भारतीय और भारतीय मूल के फाउंडर टॉप 40 में खास तौर पर शामिल हैं। इनमें अंकुर जैन, निखिल कामथ और दो 22 साल के एआई एंटरप्रेन्योर शामिल हैं।
भारतीय मूल के नामों में टॉप पर अंकुर जैन
भारतीय मूल के समूह में टॉप पर अंकुर जैन हैं, जो दुनिया भर में 19वें नंबर पर हैं और उनकी अनुमानित नेट वर्थ 3.4 बिलियन डॉलर है। अमेरिका में रहने वाले जैन, बिल्ट रिवॉर्ड्स (Built Rewards) के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) हैं। यह न्यूयॉर्क में 2019 में शुरू हुआ एक रिवॉर्ड स्टार्टअप है जो किराएदारों को किराए के पेमेंट पर पॉइंट्स कमाने की सुविधा देता है।
गुड न्यूज! 2026 में प्राइवेट जॉब करने वालों की सैलरी 9% तक बढ़ने की उम्मीद, नई रिपोर्ट में दावा
जुलाई में प्राइवेट इन्वेस्टर्स ने बिल्ट की वैल्यू 10.8 बिलियन डॉलर आंकी थी। जैन ने इससे पहले कॉन्टैक्ट मैनेजमेंट ऐप ह्यूमिन को को-फाउंड किया था, जिसे 2016 में टिंडर को बेच दिया गया था।
उनके ठीक बाद निखिल कामथ हैं, जो 3.3 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ 20वें स्थान पर हैं, जिससे वे ग्लोबल टॉप 40 अंडर-40 लिस्ट में अकेले इंडिया-बेस्ड एंटरप्रेन्योर बन गए हैं। निखिल कामथ ने 2010 में अपने बड़े भाई नितिन कामथ के साथ बेंगलुरु-बेस्ड डिस्काउंट ब्रोकरेज जीरोधा को-फाउंड किया था।
जीरोधा इंडिया के सबसे बड़े स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है, और फोर्ब्स का अनुमान है कि प्राइवेट फर्म की वैल्यूएशन लगभग 8 बिलियन डॉलर है। निखिल कामथ चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के तौर पर काम करते हैं, जबकि नितिन कामथ चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) हैं।
इस लिस्ट में सूर्या मिधा और आदर्श हिरेमथ भी शामिल
भारतीय मूल के लोगों में सूर्या मिधा और आदर्श हिरेमथ भी शामिल हैं, दोनों की अनुमानित नेट वर्थ 2.2 बिलियन डॉलर है और वे दुनिया भर में 27वें स्थान पर हैं। ये दोनों सैन फ्रांसिस्को में मौजूद AI रिक्रूटिंग स्टार्टअप मर्कोर के को-फाउंडर्स हैं, साथ ही ब्रेंडन फूडी भी हैं।
2023 में शुरू हुई मर्कोर बड़ी एआई लैब्स को टैलेंट रिक्रूट करने और मॉडल्स को ट्रेन करने में मदद करती है। अक्टूबर में कंपनी की वैल्यू 10 बिलियन डॉलर आंकी गई, जिससे ये तीनों 22 साल की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के सेल्फ-मेड अरबपति बन गए।
