जिनके पास सब्सिडी वाले सिलेंडर नहीं उनके लिए ये काम की खबर होने के साथ-साथ खुशखबरी देने वाली है। जी हां, क्योंकि अब जिनके पास सब्सिडी वाले सिलेडंर नहीं है उन कन्ज्यूमर्स को भी अब किफायती दामों में सिलेंडर उपलब्ध हो सकेगा।

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है। सरकारी तेल कंपनियों ने 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम 23.50 रुपए घटा दिए हैं, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय दरों के अनुरूप में भी गैस की कीमत में भारी कटौती हुई है।

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) ने बताया कि राजधानी दिल्ली में शनिवार से नॉन-सब्सिडाइज्डकुकिंग गैस सिलेंडर 585 रुपए में मिलेगा। गौरतलब है कि अब तक इसकी कीमत 608.50 रुपए थी, लेकिन अब 23.50 रुपए घटकर वही सिलेंडर 585 रुपए में मिलेगा।

Good News: पेट्रोल 2.43 और डीजल 3.60 रुपए/लीटर सस्ता 

कोटा पूरा हो जाने के बाद ग्राहक बाजार भाव पर भी नॉन-सब्सिडाइज्डकुकिंग गैस सिलेंडर खरीद करते हैं। एक जुलाई को भी ऐसे एलपीजी के दामों में 18 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती हुई थी। लोगों को हर साल 14.2 किलो के 12 सिलेंडर सब्सिडी दरों पर मिलते हैं। सब्सिडी वाले एलपीजी का मूल्य 417.82 रुपए प्रति सिलेंडर है।

सरकारी तेल कंपनियां हर पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (क्रूड) की के आधार पर घरेलू बाजार में पेट्रोल, डीजल, एटीएफ जैसे ईंधन के दामों का निर्धारण करती है।

इससे पहले सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर खत्म हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को मार्केट रेट पर यानी बिना-सब्सिडी वाले सिलिंडर ही खरीदने पड़ते हैं। फिलहाल, सब्सिडी वाले 14.2 कि.ग्रा. के प्रत्येक सिलिंडर की दिल्ली में कीमत 417.82 रुपए है।

बताते चलें कि इससे पहले भी बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में आखिरी बार कटौती 1 जुलाई को की गई थी। तब 18 रुपए की कटौती के साथ प्रति सिलिंडर की कीमत 608.50 रुपए कर दी गई थी। ऐसे में गैस कन्ज्यूमर्स के लिए ये दूसरी बार खुशखबरी मिली है।