सरकार ने बिना सबसिडी वाले रसोई गैस सिलेंडरों,विमान र्इंधन (एटीएफ) के दाम में जोरदार कटौती की है। जहां एटीएफ के दामों में 12.5 फीसद की कटौती हुई है,वहीं गैर-सबसिडी वाले एलपीजी की कीमत में 43.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गई।
तेल कंपनियों ने नव वर्ष के पहले दिन घोषणा की कि एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम दिल्ली में 7,520.52 रुपए प्रति किलोलीटर या 12.5 फीसद घटाकर 52,422.92 रुपए प्रति किलोलीटर किए गए हैं। अप्रैल, 2002 में एटीएफ के दाम सरकारी नियंत्रण से मुक्त किए जाने के बाद से यह शायद अब तक की सबसे बड़ी कटौती है। अगस्त से विमान ईंधन के दाम में लगातार छठी बार कटौती की गई है। इससे पिछली बार एक दिसंबर को एटीएफ के दाम में 4.1 फीसद या 2,594.93 रुपए प्रति किलोलीटर की कटौती की गई थी। विमानन कंपनियों की परिचालन लागत में एटीएफ की हिस्सेदारी 40 फीसद से ज्यादा है और कीमतों में कटौती से नकदी के संकट से जूझ रही विमानन कंपनियों का वित्तीय बोझ हल्का होगा। एटीएफ के दाम में कमी का यात्री किराए पर क्या असर होग, इस संबंध में विमानन कंपनियों से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
कच्चे तेल की कीमतों को लेकर वैश्विक रुख को देखते हुए 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 752 रुपए से घटाकर 708.50 रुपए कर दी गई है। गैर-सबसिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में लगातार पांचवी बार कटौती की गई है। वहीं दूसरी ओर, वर्तमान में दिल्ली में सबसिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 417 रुपए में उपलब्ध है।
साल 2014 में ब्रेंट क्रूड की कीमत 48 फीसद तक टूटी है। इस तरह से फरवरी, 2011 के बाद से एटीएफ की कीमत सबसे निचले स्तर पर है। पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि सब्सिडी वाले एलपीजी पर राजस्व नुकसान या वास्तविक लागत एवं खुदरा बिक्री मूल्य के बीच अंतर घटकर 235.91 रुपए प्रति सिलेंडर रह गया जो पिछले महीने 279.91 रुपए था। इसी तरह, केरोसिन पर राजस्व नुकसान घटकर 19.46 रुपए प्रति लीटर रह गया जो दिसंबर में 25.69 रुपए था।