Noida New Year Liquor Sales: नए साल के जश्न में भारतीयों ने खूब पार्टी की और परिवार-दोस्तों के साथ 31 दिसंबर की रात कई नए रिकॉर्ड बना दिए। इस दौरान इंस्टेंट डिलीवरी ऐप्स (Instant Delivery Apps) पर रिकॉर्ड संख्या में खाने-पीने की चीजें ऑर्डर हुईं। लेकिन भारतीयों ने इस बार न्यू ईयर का वेलकम करने में जमकर शराब पी और पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 31 दिसंबर की शाम और 1 जनवरी को इतनी शराब पी गई कि भारतीयों ने नए आंकड़े बना दिए।
देश में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री उत्तर प्रदेश में हुई और इन दो दिनों में ही 600 करोड़ रुपये की शराब बिक गई। जबकि दिल्ली-NCR में 400 करोड़ की शराब बिकी। न्यू ईयर पर शराब पीने के मामले में कर्नाटक भी लिस्ट में टॉप पर है और यहां लोगों ने 308 करोड़ रुपये शराब पर खर्च कर दिए।
14 करोड़ की शराब गटक गए नोएडा के लोग
गौर करने वाली बात है कि गौतम बुद्ध नगर जिले में आने वाले नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों ने एक पूरे राज्य (उत्तराखंड) में बिकी कुल शराब से ज्यादा जाम छलकाए। जी हां, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडावासी 31 दिसंबर की रात कुल 14 करोड़ की शराब नव वर्ष के मौके पर पी गए। वहीं 1 जनवरी को यह आंकड़ा 2 करोड़ रुपये रहा। शराब बिक्री के मामले में इस बार जिले में पिछले साल की रिकॉर्ड टूट गया।
पिछले साल यानी 31 दिसंबर 2023 को गौतम बुद्ध नगर जिले में कुल 11 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी।
आबकाी अधिकारी के मुताबिक, इस बार कुल 126 अस्थाई लाइसेंस जारी हुए जिनसे 13 लाख रुपये का राजस्व मिला। जैसा कि हमने बताया, यूपी में कुल 600 करोड़ रुपये की शराब बिकी।
दिल्ली-NCR के लोगों ने छलकाए 400 करोड़ के जाम
मेरठ के जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक, न्यू ईयर ईव पर मेरठ के लोग 4 करोड़ की शराब डकार गए और दिल्ली-NCR को मिलाकर कुल 400 करोड़ की एल्कोहल बिकी।
दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक और तेलंगाना में भी जमकर लोगों ने न्यू ईयर पर जाम छलकाए। कर्नाटक में 308 करोड़, तेलंगाना में 402 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। केरल में 108 करोड़ रुपये की शराब बिकी।
वहीं हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर के दिन तक लोगों ने 21 लाख रुपये की शराब पी। वहीं उत्तराखंड के लोगों ने न्यू ईयर पर कुल 15 करोड़ रुपये की शराब गटक ली।
नए साल ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही देश में कुछ नए नियम भी लागू हो गए हैं। आज यानी 1 जनवरी 2025 से कई बड़े नियमों में बदलाव हुए हैं और साल शुरु होने के साथ ही जरूरी है कि आप इन बदलावों के बारे में जान लें। आज से अलग-अलग सेक्टर जैसे ऑटोमोटिव, फाइनेंस और डिजिटल पेमेंट्स में कुछ नए नियम लागू हो रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर