No need for panic buying: भारत-पाक तनाव के बीच आम लोगों में घबराहट है। कल यानी 8 मई की शाम से दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच अलग-अलग जगहों पर कई कई तनावपूर्ण घटनाएं हुईं। इसके बाद लोग घरों में जरूरी चीजों के स्टॉक रखने की कोशिश कर रहे हैं। एलपीजी (LPG), पेट्रोल-डीजल, खाने-पीने, दवाइयों समेत जरूरी सामानों को इमरजेंसी के समय के लिए इकट्ठा करने की अफवाह भी है। इस बीच इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कहा है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं और देशभर में उसके पास पर्याप्त ईंधन भंडार है।

नीचे आ पहले तू… ओवर चार्जिंग की शिकायत की तो भड़के पैंट्री स्टॉफ, पैसेंजर के साथ की मारपीट, फाड़े कपड़े, Video Viral

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड का कहना है, “इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में पर्याप्त ईंधन भंडार है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है – ईंधन और एलपीजी हमारे सभी आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध हैं।”

यह सलाह पिछले तीन दिनों में मुख्य रूप से कुछ वायरल सोशल मीडिया मैसेज के कारण लोगों द्वारा आवश्यक वस्तुओं और ईंधन की घबराहट में खरीदारी करने की कुछ घटनाओं के बाद आई है, जिन्हें सरकार ने फर्जी बताकर खारिज कर दिया है।

Share Market/Stock Market LIVE: ये क्या हुआ? पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में जोरदार उछाल, KSE 2000 अंक उछला, क्रैश हो रहा भारतीय शेयर बाजार!

भारत के ईंधन खुदरा क्षेत्र के सूत्रों के अनुसार, ईंधन आपूर्ति सामान्य है और घबराहट में खरीदारी की घटनाएं अलग-अलग हो गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि फिर भी, लोगों को आश्वस्त करना महत्वपूर्ण है कि घबराहट में खरीदारी और जमाखोरी को रोकने के लिए पर्याप्त ईंधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अफवाहों के कारण घबराई हुई खरीदारी से ईंधन आपूर्ति में क्षेत्रीय व्यवधान पैदा हो सकता है और इसलिए, ईंधन उपलब्धता की स्थिति पर किसी भी गलत सूचना का मुकाबला करना महत्वपूर्ण है।

बता दें कि भारत में कुल 96,000 ईंधन रिटेल आउटलेट हैं जो ऑटोमोबाल ईंधन पेट्रोल-डीजल की बिक्री करते हैं। भारत में अकेले Indian Oil के पास 40000 ईंधन आउटलेट हैं। इसके बाद पब्लिक सेक्टर ईंधन रिटेलर- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Bharat Petroleum Corporation) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Hindustan Petroleum Corporation) के पास करीब 24000 ईंधन रिटेल स्टेशन हैं। प्राइवेट सेक्टर प्लेयर्स जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज, Nayara Energy और Shell के पास करीब 9000 ईंधन स्टेशन हैं।

बात करें LPG या रसोई गैस की तो देशभर में करीब 25,000 डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। इनमें से सिर्फ इंडियन ऑयल के पास 13000 आउटलेट हैं। जबकि बाकी भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास हैं।

बता दें कि भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने के साथ देश के कुछ हिस्सों, मुख्य रूप से पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों के क्षेत्रों से भोजन, ईंधन और अन्य जरूरी चीजों की घबराहट में खरीदारी की घटनाएं सामने आई हैं। इन राज्यों के कई क्षेत्रों में गुरुवार (8 मई 2025) रात को पूर्ण ब्लैकआउट का अनुभव हुआ क्योंकि पाकिस्तान ने संघर्ष को बढ़ाते हुए ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके भारतीय क्षेत्र पर कई हमले किए, लेकिन इन सभी हमलों को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम और सशस्त्र बलों ने विफल कर दिया।