Nita Ambani on Anant Ambani-Radhika Merchant Lavish Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की भव्य प्री-वेडिंग सेरेमनी और इसके बाद हुई शादी ने साल 2024 में देश-विदेश में सुर्खियां बटोरी थीं। ना केवल भारत बल्कि दुनियाभर के सेलिब्रिटीज ने इस शादी में शिरकत की। गुजरात के जामनगर में देश के सबसे रईस अंबानी परिवार (Ambani Family) ने मार्च 2024 में तीन दिन तक चले सेलिब्रेशन में शानो-शौकत में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद जून में यूरोप में क्रूज सेलिब्रेशन और फिर जुलाई में मुंबई में तीन दिन तक शादी का जश्न चला। हाल ही में अनंत अंबानी की मां और मुकेश अंबानी क पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) ने इस शादी में हुए ‘बेहताशा खर्च और विलासिता’ को लेकर जवाब दिया और बताया कि उन्होंने कैसे इस शादी को लेकर हुई आलोचना को हैंडल किया।
नीता अंबानी ने Bloomberg Television के साथ बातचीत में यह बताया कि हर माता-पिता अपने बच्चे के लिए बेस्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘आप जानते हैं कि हर माता-पिता अपने बच्चों की शादी के लिए अच्छे से अच्छे करना चाहते हैं। मैं खुश हूं कि हमने भारतीय परंपराओं, भारतीय विरासत और भारतीय संस्कृति को सेंटर-स्टेज यानी सबके सामने ला सकी।’
नीता अंबानी ने यह भी बताया कि अनंत और राधिका को देखकर उन्हें बेहद गर्व महसूस होता है। उन्होंने कहा, ‘मेरा बेटा अनंत अपने अस्थमा के कारण बहुत कम उम्र से मोटापे से जूझ रहा है और वह मंच पर एक आत्मविश्वासी दूल्हे के रूप में गया, उसने मुझसे कहा, ‘मां, मैं शारीरिक रूप से वैसा नहीं हूँ। यह वही है जो मेरा दिल है’। और मैंने उसे अपने जीवनसाथी का हाथ थामे हुए देखा, मुझे लगता है कि यह सबसे मार्मिक एहसास था। ‘
बता दें कि जामनगर में आयोजित हुईं प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज में पॉप सिंगर रिहाना ने लंबे समय बाद लाइव शो में परफॉर्म किया था। इसके अलावा अंबानी की इस हाई-प्रोफाइल शादी में जस्टिन बीबर और दिलजीत दोसांझ ने भी लाइव परफॉर्मेंस दी थी। अनंत-राधिका की शआदी में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने भी साथ परफॉर्म किया। जुलाई में हुई इस शादी में किम कार्दार्शियन ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा मार्क जुकरबर्ग, इवांका ट्रंप, डेविड बेकहम जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया।