ग्‍लोबल स्‍तर पर मजबूत स्थिति के बीच सोमवार के दिन घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। निफ्टी 50 इं‍डेक्‍स 150 अंक ऊपर चढ़कर 17,950 के लेवल पर पहुंच गया। वहीं बीएसई सेंसेक्स 700 अंक से अधिक बढ़कर 60,695 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.6 फीसदी तक की तेजी के साथ व्यापक बाजारों में भी मजबूती देखी गई।

सेक्टर की बात करें तो निफ्टी IT और निफ्टी ऑटो इंडेक्स सबसे आगे थे, क्योंकि इसके प्रत्‍येक में 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। हालांकि निफ्टी मेटल और निफ्टी पीएसयू बैंक के शेयर 0.3 फीसदी तक लुढ़क गए।

प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक Q2FY23 के लिए कमजोर रिजल्‍ट की जानकारी के बाद पर्सनल शेयरों में बंधन बैंक के शेयर 10 प्रतिशत फिसलकर 10 महीने के निचले स्तर 244.55 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। इसके अलावा, मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर लगभग 3 प्रतिशत चढ़कर 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर 9,737.40 रुपये पर पहुंच गए।

टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया और आयशर मोटर्स निफ्टी 50 इंडेक्स पर 2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं अडानी के अधिग्रहण वाले सीमेंट कंपनी अंबुजा के स्‍टॉक और अल्ट्राटेक के शेयरों में 3 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। विश्लेषकों को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में लागत के चरम पर पहुंचने से सीमेंट कारोबार में कमी आएगी।

गौरतलब है कि एशियाई शेयर बाजार सोमवार को इस उम्मीद में तेजी से बढ़े क्‍योंकि फेडरल रिजर्व इस सप्ताह दरों में बढ़ोतरी के बारे में कम सोच रहा है। वहीं निवेशक इस सप्ताह यूएस फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड की नीतिगत बैठकों के रिजल्‍ट की तलाश कर रहे हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक भी होने की उम्मीद है। 3 नवंबर होने वाले इस बैठक में बढ़ती महंगाई को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा आरबीआई रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी कर सकता है। SBI रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि आरबीआई दिसंबर के दौरान रेपो रेट में एक बार फिर बढ़ोतरी कर सकता है।