इनकम टैक्स का रिटर्न (Income Tax Return) फाइल करने के लिए तैयार हुआ नया पोर्टल (New ITR Portal) इस सप्ताहांत (Weekend) पर कुछ घंटे के लिए काम नहीं करेगा। इंफोसिस (Infosys) के द्वारा तैयार इस नए पोर्टल पर इस संबंध में अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जिन टैक्सपेअर्स (Taxpayers) ने अभी तक रिटर्न फाइल नहीं किया है या कुछ जरूरी काम पेंडिंग है, तो उन्हें पहले निपटा लें।

इतने समय के लिए बंद रहेगा पोर्टल

नए पोर्टल पर चल रहे एक टिकर के अनुसार, वेबसाइट शनिवार और रविवार को कुछ देर के लिए अनुपलब्ध रहेगी। वेबसाइट (ITR Website) पर दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार (23 अक्टूबर) की रात के 10 बजे से रविवार (24 अक्टूबर) की सुबह के 10 बजे तक वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में रिटर्न फाइल करने या किसी जरूरी पेंडिंग काम को वीकेंड के लिए टालने के बजाय पहले निपटा लेना बेहतर है।

यह है कारण

दी गई जानकारी के अनुसार, वेबसाइट में यह व्यवधान शेड्यूल्ड मेंटनेंस के चलते आ रहा है। पोर्टल को साइबर हमलों से बचाने तथा यूजर्स की सहूलियत के लिए समय-समय पर मेंटनेंस किया जाता है। बैंक भी समय-समय पर अपने पोर्टल और ऐप को अपडेट करते रहते हैं। इसके चलते बैंकों की कई सेवाएं विशेषकर इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग आदि बीच-बीच में कुछ समय के लिए डिस्टर्ब हो जाती हैं।

शुरू से ही आ रही हैं नए पोर्टल में दिक्कतें

इंफोसिस के द्वारा तैयार यह नया पोर्टल सात जून 2021 से शुरू हुआ है। इस पोर्टल में तब से ही दिक्क्तें आ रही हैं। लंबे समय तक पोर्टल का सर्वर डाउन रहा था। यूजर लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे। लांचिंग के एक महीने बाद से वेबसाइट को एक्सेस नहीं किया जा सकता था। वेबसाइट खोलने पर मेंटनेंस का मैसेज दिखता था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस को वेबसाइट से जुड़ी सभी दिक्कतों को ठीक करने के लिए 15 सितंबर 2021 तक का समय दिया था। इन्हीं दिक्कतों के चलते आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें: अब इस बैंक ने कम किया होम लोन का ब्याज, पर्सनल लोन पर भी ऑफर

विभाग ने किया है जल्दी आईटीआर फाइल करने का आग्रह

इस बीच आयकर विभाग (Income Tax India) ने करदाताओं से जल्दी आईटीआर दाखिल करने का आग्रह किया है। विभाग ने एक ट्वीट में बताया है कि ई-फाइलिंग पोर्टल को वर्ष 2021-22 के लिए 2 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न प्राप्त हुए हैं। हम आपसे ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपना आईटीआर जल्दी दाखिल करने का आग्रह करते हैं।