फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने डिजिटल इंडिया के प्रति अपना समर्थन जताते हुए रविार को अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल लिया।

नए प्रोफाइल पिक्चर में जुकरबर्ग तिरंगे के तीन रंगों के बीच मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

समर्थन के लिए जुकरबर्ग का शुक्रिया अदा करते हुए मोदी ने भी अपना प्रोफाइल पिक्चर बदला और अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘समर्थन के लिए मार्क जुकरबर्ग धन्यवाद। मैंने एक डिजिटल इंडिया की दिशा में कोशिशों के समर्थन में अपना डीपी बदल लिया है।