2022 की शुरुआत से अब तक शेयर बाजार ने निवेशकों को कुछ खास रिटर्न नहीं दिया है। इस साल सेंसेक्स में 2.28 और निफ्टी में 1.98 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुए हैं और मोटा मुनाफा कमा कर दिया है। ऐसा ही एक शेयर वरीमन ग्लोबल एंटरप्राइजेज (Variman Global Enterprises Ltd) है। यह बीएसई पर लिस्टेड एक स्मॉलकैप आईटी कंपनी है। 2022 की शुरुआत में शेयर का भाव 34.90 रुपए था। जो इस साल चढ़कर 164.10 रुपए हो गया।
शेयर की प्राइस हिस्ट्री: बीते हफ्ते भी शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 में से 3 ट्रेडिंग सेशन में शेयर ने अपर सर्किट लगाया है। 14 फरवरी 2022 को बीएसई पर शेयर का भाव 130 रुपए था। जबकि 18 फरवरी 2022 को शेयर का भाव 164 रुपए पर पहुंच गया। इस तरह देखा जाए तो बीते हफ्ते शेयर ने अपने निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अगर एक महीने पहले की बात करें तो 19 जनवरी 2022 को शेयर का भाव 54.65 रुपए था जो 18 फरवरी 2022 को बाजार बंद होने तक 164.10 रुपए पर पहुंच गया। इस तरह देखे तो शेयर ने बीते 1 महीने में निवेशकों को 300 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि 2022 में दिए अब तक के रिटर्न की बात करें तो 1 जनवरी को शेयर का भाव 34.90 रुपए था जो गुरुवार को बाजार बंद होने तक 164.10 पर पहुंच गया। इस तरह देखें तो शेयर ने इस साल अब तक निवेशकों को 470 फीसदी का भारी भरकम रिटर्न दिया है।
निवेश पर कैलकुलेशन: यदि किसी निवेशक ने एक हफ्ते पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया हो होगा तो आज यह रकम इस समय 1.26 लाख रुपए हो गई। अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होगा तो उसकी रकम 3 लाख रुपए हो गई होगी। इसके अलावा इस साल की शुरुआत में किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होंगे तो आज की तारीख में उसकी यह रकम बढ़कर 4.7 लाख रुपए हो गई होगी। इस तरह देखें तो निवेशक को डेढ़ महीने में ही 1 लाख लगाने पर 3.7 लाख का मुनाफ़ा हुआ ।
कंपनी की प्रोफाइल: वरीमन ग्लोबल एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक स्मॉल कैप आईटी कंपनी है जिसका मार्केट कैप केवल 275 करोड़ रुपए है। शेयर होल्डिंग की बात करें तो कंपनी में प्रमोटर्स के हिस्सेदारी 32.92 फीसदी है जबकि पब्लिक के पास 65.59 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है।