शेयर बाजार में निवेश भले ही जोखिम भरा रहा हो, लेकिन पिछले कुछ सालों में भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों की खूब कमाई कराई है। कोविड महामारी के दौरान से ही कई स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। खासकर एक स्टॉक की बात करें तो इसने तीन सालों में निवेशकों को 5,695% का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक कोई और नहीं बल्कि अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर हैं।
पिछले 6 दिनों में अडानी ग्रुप के इस स्टॉक ने 16 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दी है। आज अहमदाबाद की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.50 प्रतिशत बढ़कर 2,519.17 रुपए पर कारोबार कर रहा था। एक महीने के दौरान इसने निवेशकों को 19.06% का रिटर्न दिया है। साथ छह महीने की बात करें तो 28.06 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 172.59% का रिटर्न दिया है। इसी तरह से पिछले तीन सालों में इस मल्टी-बैगर में 5,695 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं स्टॉक में आज यानी सोमवार 22 अगस्त को दो सप्ताह के औसत 1.02 लाख शेयरों की तुलना में 2.39 लाख शेयरों में कुल कारोबार के साथ वॉल्यूम में भी तेजी देखी गई। वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें अभी और तेजी देखी जा सकती है।
मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अर्पण शाह ने कहा कि स्टॉक 3,000-3,250 रुपए की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शेयर को 2,050 रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है। पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अडानी समूह की कंपनी को श्रीलंका सरकार से 50 करोड़ डॉलर के निवेश की मंजूरी मिली है। इसके बाद से इसके शेयरों में और तेजी देखी जा रही है।
गौरतलब है कि अडानी ग्रीन ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ”हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि कंपनी सामान्य रूप से विभिन्न व्यावसायिक अवसरों की खोज करती रहती है। कृपया ध्यान दें कि इस समय कंपनी को केवल अस्थायी मंजूरी प्राप्त हुई है। लेकिन उसने अभी तक किसी भी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया है।”